कैनेडियन और अमेरिकन को भा रहे बिहार के स्पेशल नीड्स बच्चे, गोद लेने के लिए इस जिले में पहुंच रहे हैं विदेशी दंपत्ति
/
/
/
कैनेडियन और अमेरिकन को भा रहे बिहार के स्पेशल नीड्स बच्चे, गोद लेने के लिए इस जिले में पहुंच रहे हैं विदेशी दंपत्ति
प्रतीकात्मक तस्वीर
पश्चिम चम्पारण. पश्चिम चम्पारण जिले के अबैनडन(अनाथ) बच्चों को गोद लेने के लिए विदेशी दंपत्ति बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं. ज़िले में दत्तक पुत्रों को गोद लिए जाने का यह सिलसिला वर्ष 2018 से शुरू हुआ. आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ष 2024 अर्थात अबतक ज़िले से कुल 40 अबैनडन बच्चों को विभिन्न दंपत्तियों द्वारा गोद लिया जा चुका है, जिसमें 23 अंतर्राज्यीय तथा 17 अंतर्देशीय दंपत्ति शामिल हैं. हाल ही में ज़िले से एक स्पेशल नीड्स बालक को कैनेडियन दंपत्ति द्वारा गोद लिया गया है. समझने वाली बात यह है कि अबैनडन बच्चों को गोद लेने वाली विदेशी दंपत्तियों में USA, स्विट्जरलैंड, बहरीन, स्पेन, लक्ज़मबर्ग, कनाडा तथा इटली जैसे देशों के नागरिक अव्वल हैं.
दत्तक ग्रहण के लिए बिहार पहुंच रहें विदेशी दंपत्ति
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम चम्पारण ज़िले से अबैनडन बच्चों को गोद लिए जाने का यह सिलसिला वर्ष 2018 के अंतिम महीनों से शुरू हुआ. प्रक्रिया के शुरू होने के कुछ ही महीने बाद वर्ष 2019 दत्तक पुत्रों के गोद लिए जाने की कहानी शुरू हो गई. वर्ष 2019 में स्पेन की दंपत्ति ने जिले से 2, लक्ज़मबर्ग की दंपत्ति ने 01 तथा USA की दंपत्ति ने 01 बच्चे को गोद लिया. वर्ष 2020 में इटली से पश्चिम चम्पारण ज़िले पहुंची दंपत्ति ने 01 तथा USA की दंपत्ति ने 03 बच्चों को गोद लिया. इसी प्रकार वर्ष 2021 में इटली की एक दंपत्ति ने ज़िले से 01 बच्चे को गोद लिया.वर्ष 2022 में स्विट्जरलैंड की दंपत्ति ने 01 तथा USA की दंपत्ति ने 01 बच्चे को गोद लिया.
6 वर्षों में 17 बच्चों को विदेशी दंपत्तियों ने लिया गोद
वर्ष 2023 में विदेशी दंपत्तियों द्वारा ज़िले के कुल 04 बच्चों को गोद लिया गया.इनमें 02 बच्चों को कैनेडियन दंपत्ति ने गोद लिया तथा 02 बच्चों को बहरीन की दंपत्ति ने गोद लिया. जहां तक बात 2024 की है, तो हाल ही में कनाडा से बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िला पहुंची एक दंपत्ति ने ज़िले से एक स्पेशल नीड्स बच्चे को गोद लिया है.कुल मिलाकर यदि देखा जाए तो 6 वर्षों में पश्चिम चम्पारण ज़िले के 17 अबैनडन बच्चों को सिर्फ विदेशी दंपत्तियों द्वारा गोद लिया गया है.
Tags: Bihar News, Champaran news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 17:50 IST