![Captain Karamjit Singh Bakshi, IED Blast](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जम्मू में IED ब्लास्ट में कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और एक जवान की शहादत पर बुधवार को शोक जताया। बक्शी झारखंड के रहने वाले थे। झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सैन्यकर्मियों के वीरगति के प्राप्त होने पर दुख व्यक्त किया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LoC के पास मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों की ओर से किए गए एक IED विस्फोट में कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और नायक मुकेश सिंह मन्हास शहीद हो गए थे जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया था।
5 अप्रैल को होने वाली थी कैप्टन बख्शी की शादी
सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में कहा, ‘जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखण्ड से कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की दुःखद खबर मिली। प्रभु शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।’ बक्शी के परिजन ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को बुधवार को उनके पैतृक स्थान हजारीबाग लाया जाएगा। कैप्टन बख्शी की 5 अप्रैल को शादी होने वाली थी। वह शादी की तैयारियों के लिए हाल ही में हजारीबाग आए थे और करीब 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर गए थे।
20-21 अप्रैल को मन्हास की भी शादी होने वाली थी
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक IED ब्लास्ट में सेना के जवान, हजारीबाग के बेटे कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें। कृतज्ञ राष्ट्र के रूप में हम सदैव करमजीत जी की शहादत के ऋणी रहेंगे।’ बता दें कि मुकेश सिंह मन्हास 28 जनवरी को अपनी सगाई होने और अपने नए घर को अंतिम रूप देने के बाद अपनी यूनिट में वापस लौटे थे। यूनिट में वापस लौटने के 14 दिन बाद ही IED विस्फोट में वह वीरगति को प्राप्त हो गए। मन्हास की 20-21 अप्रैल की शादी होने वाली थी। (भाषा से इनपुट्स के साथ)