पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसके तहत कई अहम फैसले लिए गए जिनमें महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए 225 करोड़ 78 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीद कर्मियों के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है.
इसके साथ ही पटना के डुमरी हाल्ट पोठही रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी निर्माण के लिए 109 करोड़ 21 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है, जबकि, छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन निर्माण और पूर्वी और पश्चिमी पश्चिमी पथ टू लेन निर्माण के लिए 43 करोड़ 40 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.
नीतीश कैबिनेट ने 9 प्रस्ताव मंजूर किये.
बिहार कैबिनेट ने पटना के पास डुमरी हॉल्ट और पोटही रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी बनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है. वहीं, NH-83 के पटना-गया रेल लाइन पर कुल 10 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से यह आरओबी बनाने का फैसला हुआ है.
इसके साथ ही छपरा में 2 नए सड़क बनाए जाएंगे. यह सड़क निर्माण मेडिकल कॉलेज के पास होगा जो 1.40 किलोमीटर लंबा फोर लेन होगा. इसके पूर्व और पश्चिम में 2 लेन की सड़क बनेगी जिसकी लंबाई 2 किलोमीटर होगी. इस पर 43.40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:17 IST