नई दिल्ली (Campus Placement Tips). कैंपस प्लेसमेंट कॉलेज लाइफ का अहम हिस्सा है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें विभिन्न कंपनियां यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में आकर स्टूडेंट्स को उनके ग्रेड्स, स्किल्स और काबिलियत के आधार पर नौकरी के अवसर प्रदान करती हैं. कैंपस प्लेसमेंट आमतौर पर स्टूडेंट्स के फाइनल ईयर में होता है. लेकिन कुछ कंपनियां प्री-फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को भी नौकरी का ऑफर लेटर देती हैं.
12वीं या ग्रेजुएशन के बाद किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स वहां का कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड जरूर चेक करते हैं. इसके आधार पर एडमिशन का फैसला लेना आसान हो जाता है. कैंपस प्लेसमेंट के कई फायदे हैं. एक तो कॉलेज से पासआउट होने से पहले ही नौकरी मिल जाती है और दूसरे ये कंपनियां बाहर के मुकाबले सैलरी भी ज्यादा ऑफर करती हैं. जानिए कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी सुरक्षित करने के कुछ टिप्स.
What is Campus Placement: कैंपस प्लेसमेंट में कितने चरण होते हैं?
कैंपस प्लेसमेंट कई चरणों में पूरा होता है. कुछ मामलों में तो इसमें 2-3 महीनों का वक्त भी लग जाता है. जानिए कैंपस प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया
1. कंपनी का चयन
2. प्रेजेंटेशन
3. एप्टीट्यूड टेस्ट
4. ग्रुप डिस्कशन
5. पर्सनल इंटरव्यू
6. ऑफर लेटर
यह भी पढ़ें- बीटेक के इन कोर्स में न लें एडमिशन, नौकरी के लिए तरस जाएंगे, बर्बाद होगी मेहनत
Campus Placement Benefits: कैंपस प्लेसमेंट के क्या फायदे हैं?
कैंपस प्लेसमेंट यानी कॉलेज में ही नौकरी मिल जाने के कई फायदे हैं. इनके बारे में जानकर आप खुद अपनी तैयारी दोगुनी स्पीड से करने लगेंगे.
1. सिक्योर जॉब: कैंपस प्लेसमेंट के जरिए स्टूडेंट्स को जॉब सिक्योरिटी मिलती है.
2. हाई सैलरी: बड़े कॉलेजों में आने वाली कंपनियां अच्छा वेतन प्रदान करती हैं.
3. कंपनी नॉलेज: कॉलेज खुद ही स्टूडेंट्स को कंपनी की जानकारी देते हैं. इससे फ्रॉड से बचना आसान हो जाता है.
4. प्रोफेशनल एक्सपोजर: स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल एक्सपोजर मिलता है.
5. नेटवर्किंग: छात्रों को नेटवर्किंग का अवसर मिलता है.
How to hole for field placement: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करें?
अगर आपके बैच में ज्यादा स्टूडेंट्स हैं तो कैंपस प्लेसमेंट में अपनी जॉब सिक्योर कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. जानिए कुछ टिप्स, जिनके जरिए कैंपस प्लेसमेंट की बेस्ट तैयारी कर सकते हैं-
1. रिज्यूमे तैयार करें- अपना रिज्यूमे तैयार करने में प्रोफेशनल हेल्प ले सकते हैं. इसके लिए सीनियर्स, टीचर्स, गाइड आदि से बात कर लें.
2. कंपनी के बारे में जानकारी हासिल करें- अगर कॉलेज में कई कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं तो सबका प्रोफाइल चेक कर लें. आपको अपने करियर गोल्स के हिसाब से जो कंपनी बेस्ट लगे, उसी के प्लेसमेंट की तैयारी करें.
3. एप्टीट्यूड टेस्ट की तैयारी करें- कई संस्थान स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट से पहले प्रॉपर ट्रेनिंग देते हैं. इसमें उन्हें हर टेस्ट के लिए तैयार किया जाता है.
4. ग्रुप डिस्कशन की तैयारी करें- अपने फ्रेंड सर्कल के साथ विभिन्न टॉपिक्स पर ग्रुप डिस्कशन करें. इससे कॉन्फिडेंस बूस्ट होगा.
5. पर्सनल इंटरव्यू की तैयारी करें- किसी भी कंपनी में फाइनल सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होता है. इसके लिए मॉक इंटरव्यू से तैयारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 10 सवाल, ठीक से दिए जवाब तो मिल जाएगी नौकरी
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career, Jobs
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 10:35 IST