अनुपम कुमार
औरंगाबाद. किसान पिता का सपना था कि बेटा आईएएस या जज बने, जिसे औरंगाबाद के अनुपम कुमार ने पूरा कर दिखाया है. बता दें कि अनुपम ने पहले ही प्रयास में बीपीएससी बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता अर्जित कर ली है. अनुपम कुमार को 11वीं रैंक मिला हैं. जिले के मदनपुर प्रखंड के शिवगंज निवासी अशोक मेहता के पुत्र अनुपम कुमार सफलता अर्जित कर जज बन गए हैं.
पिता के सपने को पुत्र ने किया पूरा
अनुपम के पिता खेती-किसानी के साथ-साथ घर पर ही छोटा सा प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं. वहीं मां संजू देवी गृहणी हैं. किसान पिता का सपना था कि बेटा कोई बड़ा अधिकारी बने, जिसे अनुपम ने पूरा कर दिखाया हैं। बता दें अनुपम कुमार की प्रारंभिक शिक्षा औरंगाबाद से शुरू हुआ, उसके बाद साल 2014 में उन्होंने मैट्रिक, साल 2016 में सिन्हा कॉलेज से इंटर पास किया. इसके बाद साल 2022 में BA LLB चाणक्य लॉ कॉलेज पटना से किया. इस दौरान कई प्रतियोगिता परीक्षा में अनुपम ने भाग भी लिया. जिसमें सुपर 30, क्लैट जैसे परीक्षाएं शामिल है.
अभिषेक के रिस्तेदार देते थे ताना
जज बने अनुपम कुमार ने लोकल 18 को बताया कि घर कि स्थिति बहुत ठीक नहीं थी. पढ़ाई के दौरान कोचिंग पढ़ाकर अपने खर्च को मैनेज किया. अनुपम के पिता ने बताया कि अनुपम की पढ़ाई के दौरान कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लोग इसकी पढ़ाई को लेकर अक्सर सवाल पूछते रहते थे .इसके लिए मैने इसे रिश्तेदारों और गांव आने तक के लिए मना कर दिया कि जब तक सफल नहीं होगे घर और रिश्तेदारों के तरफ़ ध्यान नहीं देना है. अनुपम के सफल होते ही बधाईयों का तांता लग गया है.
तैयारी कर रहे छात्र इन बातों का रखें ध्यान
अनुपम कुमार ने बताया कि जो छात्र इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले इसके वेल्यू को समझना होगा. ये एक बड़ी जिम्मेवारी का काम है. उसके बाद LLB के पढ़ाई के दौरान से ही अपने सेलेब्स को पढ़ाना और याद करना शुरू कर दें, क्योंकि इसी से जुड़े सवाल परीक्षा के दौरान आते हैं और इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते है. साथ ही छात्रों को पढ़ाई के दौरान कोर्ट में इंटर्नशिप जरूर करना चाहिए, जिससे उनको इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देने में आसानी होगी.
Tags: Bihar News, BPSC, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 15:53 IST