कोटा में दिखा गोल्डन कोबरा सांप, ब्लैक कोबरा का भी होता है बाप, लोग देखकर हो गए सन्न
सोने की तरह दिखने वाला गोल्डन कोबरा सांप
कोटा. एजुकेशन सिटी कोटा में सांप निकालने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. कभी ब्लैक कोबरा सांप तो कभी इंडियन रॉक पाइथन और भी अलग-अलग प्रजाति के सांप निकलते हैं. आज कोटा में एक ऐसा सांप निकला जिसे शायद ही आपने कभी देखा होगा. यह गोल्डन कोबरा प्रजाति का सांप है जो गोल्डन कलर का है. 2 फीट का यह बेबी गोल्डन कोबरा सर से लेकर पूछ तक सुनहरे कलर से चमक रहा था. यह सांप कोटा के महाराव भीम सिंह नगर स्टेशन इलाके के एक मकान के अंदर निकला. मकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी. जिन्होंने मौके पर पहुंच कर दुर्लभ प्रजाति के इस गोल्डन बेबी कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया.
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि अब तक सैकड़ों सांप पकड़ चुका हूं. प्रतिदिन अलग-अलग प्रजाति के सांपों का रेस्क्यू करता हूं. कभी अस्पताल तो कभी सरकारी दफ्तर, फैक्ट्री या फिर कभी मंदिर में तो कभी गर्ल्स हॉस्टल में सांप घुसने की सूचना आती है. आज एक घर में एक अनोखा सांप नजर आया जो की सर से पूछ तक सुनहरे कलर का था. आज पहली बार इस सुनहरे कलर के 2 फीट लंबे गोल्डन बेबी कोबरा का रेस्क्यू स्टेशन इलाके से एस सी माथुर के घर से किया. सोने की तरह चमकने वाला और खूबसूरत दिखने वाला यह सांप असल में बहुत ही खतरनाक और जहरीला होता है, सूखी पीली घास इसका कलर मैच होने के कारण अक्सर यह सांप छिप जाने पर हर किसी को नजर भी नहीं आता है.
सुनहरे कलर सा चमक रहा था बेबी गोल्डन कोबरा
कोटा स्टेशन इलाके महाराव भीम सिंह नगर के एस सी माथुर के घर पर गमलों के पीछे कोबरा प्रजाति का गोल्डन सांप देखा गया. यह सांप सोने की तरह चमकने वाला ब्राउन और पीले कलर सा चमक रहा था. जिसे देखने के लिए आसपास के लोग भी इकट्ठे हुए. मौके पर पहुंचे स्नैक केचर गोविंद शर्मा ने 2 फीट लंबे बेबी गोल्डन कोबरा का रेस्क्यू किया.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 10:00 IST