नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की जमकर सराहना की है. जयशंकर ने दिग्गज क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ की बुक लॉन्च के मौके पर कहा कि पूरी दुनिया मेरे पीछे आने वाले तेज गेंदबाजों का एक समूह है. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की. जयशंकर ने कहा कि मैं वास्तव में जिस शख्स को देखना पसंद करता हूं और जिसकी सराहना करता हूं वह विराट कोहली हैं. जयशंकर ने ये बातें मोहिंदर अमरनाथ की आत्मकथा ‘फियरलेस’ के विमोचन के मौके पर कही.
मोहिंदर अमरनाथ भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक थे. उन्होंने 1983 में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. राजधानी में बुधवार को मोहिंदर अमरनाथ की बुक लॉन्च के मौके पर एस जयशंकर ने कहा, ‘ मेरे लिए पूरी दुनिया मेरे पीछे आने वाले तेज गेंदबाजों का एक समूह है. मैं अपने साथियों को भी यही सलाह देता कि जल्दी आगे बढ़ो, देर से खेलो, अच्छी तरह से तैयारी करो, उन्हें समझो और फिर खेलो.’ साथ ही साथ विदेश मंत्री ने कहा कि जैसा अमरनाथ ने पाकिस्तान और 1982-83 के दौरे के बारे में कहा है. जयशंकर ने कहा कि आपने कहा कि उन्हें आप बेहतर तरीके से खेला क्योंकि पारंपरिक स्थिति में आप पाकिस्तान के सामने खुलकर खेलते हैं. पाकिस्तान नीति का इससे बेहतर वर्णन मुझे नहीं मिल सकता था.
जयशंकर ने कोहली की तारीफों के पूल बांधे
मोहिंदर अमरनाथ ने 1969 से लेकर 1989 तक अपने क्रिकेट करियर में 69 टेस्ट मैचों में 4,378 रन बनाए जबकि 85 वनडे में उनके नाम 1,924 रन दर्ज हैं. उन्होंने अपने बुक लॉन्च के मौके पर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम और भारत की वर्तमान क्रिकेट टीम की तुलना की. इस मौके पर दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ के भाई राजिंदर अमरनाथ भी मौजूद थे. जयशंकर ने इस दौरान विराट कोहली की तारीफों के पूल बांधे.
‘विराट कोहली को देखना पसंद करता हूं’
बकौल जयशंकर, ‘ मैं जिस शख्स को देखना पसंद करता हूं और जिसकी प्रशंसा करता हूं वो विराट कोहली हैं. जिस जूनुन के साथ वह खेलते हैं और परफॉर्म करते हैं वह शानदार है. मुझे लगता है कि युवाओं को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए.’ 74 वर्षीय मोहिंदर अमरनाथ ने इस दौरान युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की जमकर सराहना की जिन्होंने हाल में अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. अमरनाथ ने कहा कि जिस तरह यशस्वी ने मौके को दोनों हाथों से लपका, उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं.
Tags: S Jaishankar, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 07:50 IST