Last Updated:February 01, 2025, 11:29 IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्तुति के दौरान मधुबनी कला की साड़ी पहनी, जिसे पद्मश्री सम्मानित दुलारी देवी ने भेंट की थी. यह साड़ी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है.
महाभारत के अर्जुन को हर कोई जानता है, वह अपने तीर-अंदाजी में इतने निपुर्ण थे कि बिना देखे निशाना साध सकते थे. एक ऐसे योद्धा जिनको मछली की आंख भी बिना देखे समझ आ गई थी और उन्होंन सटीक निशाना बनाकर तीर चलाया था और आज के खास पर भी देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी भी शुभ संकेत दे रही है. आज संसद में देश का बजट पेश किया जा रहा है और हर साल की तरह इस साल भी मंत्री की साड़ी की खूबसूरती ने सबका ध्यान खींचा है. इस साल उन्होंने बिहार की प्रसिद्ध हाथ से बनी मधुबनी कला की सुंदर प्रिंटेड साड़ी को पहना है. आपने साड़ी के बारे में तो जान लिया, लेकिन क्या आप जानते हैं इतने सुंदर कला के पीछे किसका हाथ है? आइए जानते हैं इस खबर में…
यह खास साड़ी कलाकार और पद्मश्री सम्मानित दुलारी देवी द्वारा भेंट की गई है. इस साड़ी पर हाथ से बनी मधुबनी कला की सुंदर चित्रकारी है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है. दुलारी देवी मछुआरा समुदाय से आती हैं और निर्मला सीतारमण की साड़ी के बॉर्डर पर भी मछली का प्रिंट है. वहीं, भारतीय संस्कृति में मछली को काफी शुभ माना गया है. जानकारी के मुताबिक, निर्मला सीतारमण ने इस साड़ी को दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजली देने के लिए पहना है.
कौन हैं दुलारी देवी?
दुलारी देवी बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव की निवासी हैं. मछुआरा समुदाय से आने वाली दुलारी देवी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. पढ़ाई का अवसर न मिलने के कारण उन्होंने कम उम्र में ही शादी कर ली थी. जीवनयापन के लिए उन्होंने खेतों में मजदूरी और घरों में सफाई का काम किया. हालांकि, अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने मधुबनी कला में महारत हासिल की और 2021 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
मधुबनी कला और दुलारी देवी का योगदान
मधुबनी कला, जिसे मिथिला पेंटिंग के नाम से भी जाना जाता है, बिहार के मिथिला क्षेत्र की एक पारंपरिक लोक कला है. इसमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके कपड़े, कागज, और दीवारों पर जटिल और रंगीन चित्र बनाए जाते हैं. दुलारी देवी ने इस कला को न केवल सीखा, बल्कि इसे नए आयाम भी दिए. उनकी चित्रकारी में मिथिला की संस्कृति, प्रकृति, और धार्मिक कथाओं का सुंदर मिश्रण देखने को मिलता है.
निर्मला सीतारमण और दुलारी देवी की मुलाकात
2021 में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान दुलारी देवी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान, दुलारी देवी ने उन्हें एक हाथ से पेंट की हुई मधुबनी साड़ी भेंट की और आग्रह किया कि वे इसे बजट प्रस्तुति के दिन पहनें. निर्मला सीतारमण ने उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए, 2025 के बजट प्रस्तुति के दिन इस साड़ी को पहनकर भारत की समृद्ध कला और संस्कृति को सम्मानित किया.
साड़ी के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान
निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्तुति के दौरान इस विशेष साड़ी को पहनकर न केवल दुलारी देवी के कौशल को सम्मानित किया, बल्कि भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर किया. उनकी यह पहल देश की पारंपरिक कलाओं और कलाकारों के प्रति सम्मान और समर्थन का प्रतीक है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 11:25 IST