कौन हैं एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर: तेलुगू लोगों के खिलाफ ऐसा क्या कह दिया, जाना पड़ गया जेल
चेन्नई. दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को चेन्नई पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार किया है. उन पर तमिलनाडु में एक कार्यक्रम के दौरान तेलुगू समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच द्वारा कस्तूरी शंकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद, पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी. अदालत ने उनकी टिप्पणियों को “अनावश्यक” करार दिया था. कस्तूरी शंकर अपने चेन्नई स्थित घर से गायब हो गई थीं और उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया था.
50 वर्षीय अभिनेत्री, जो ‘इंडियन’ और ‘अन्नमय्या’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं, ने तेलुगू लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे जनता में आक्रोश फैल गया था. तमिलनाडु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि तेलुगू लोग प्राचीन काल में राजाओं की सेवा करने वाली नर्तकियों के वंशज हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई के एग्मोर पुलिस ने ‘गॉडफादर’ अभिनेत्री के खिलाफ भारत नागरिक सुरक्षा संहिता की चार धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है.
Tags: Chennai police, Madras precocious court, Special Project, Tamil nadu
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 23:08 IST