हाइलाइट्स
जयंती चौहान अब बिसलेरी इंटरनेशनल को संभाल रही है. एक समय ऐसा भी आया जब यह कंपनी बिकने के कगार पर थी.जयंती ने जब से कंपनी की कमान संभाली है तब से यह तरक्की पर है.
नई दिल्ली. भारत में बोतलबंद पानी के बाजार पर 55 साल से राज कर रही बिसलेरी का मार्केट शेयर 32 फीसदी है. कंपनी के देशभर में 122 प्लांट और 4500 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं. कंपनी का बिजनेस भारत ही नहीं दुबई और अबु धाबी में भी है और वर्तमान में कंपनी की ब्रांड वैल्यू 7000 करोड़ रुपए से अधिक है. वित्त वर्ष 2022-23 में बिसलेरी इंटरनेशनल का रेवेन्यू 2300 करोड़ रुपए से अधिक रहा. लेकिन, आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि एक समय ऐसा भी आया जब यह कंपनी बिकने के कगार पर थी. तब कंपनी की कमान संभाली जयंती चौहान ने. उन्होंने अपनी सूझबूझ से न केवल कंपनी को बिकने से बचा लिया, बल्कि नए प्रोडक्ट लॉन्च कर इसकी बाजार पर पकड़ और मजबूत कर दी.
44 साल की जयंती चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल के मालिक रमेश चौहान की एकलौती वारिस हैं. वे 24 साल की उम्र से ही बिसलेरी के कामकाज में पिता का हाथ बंटा रही हैं. लेकिन, कंपनी की कमान पूरी तरह उन्होंने साल 2022 में ही संभाली. खास बात यह है कि एक समय ऐसा भी आया था, जब जयंती ने अपने पिता के बिजनेस को चलाने से साफ मना कर दिया था. उनका इस बिजनेस में जरा भी मन नहीं था.
ये भी पढ़ें-पति-पत्नी दोनों अरबपति, बॉलीवुड के दबंग ने पति से कहा कुछ ऐसा, हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम
कंपनी बिकने की आई नौबत
जयंती चौहान के बिसलेरी इंटरनेशनल को चलाने से इंकार करने पर रमेश चौहान ने कंपनी को बेचने का फैसला किया. कंपनी को खरीदने के लिए टाटा समूह आगे आया. कई दौर की बातचीत भी हुई और 7000 करोड़ में डील होने की खबरें भी आईं. लेकिन, यह डील सिरे नहीं चढ़ी. क्योंकि जयंती कंपनी चलाने को इच्छुक नहीं थी और कंपनी बिकी नहीं, तो रमेश चौहान दुविधा में फंस गए.
जयंती का बदला मन तो फिर गए कंपनी के दिन
टाटा के साथ डील न होने के बाद जयंती का मन बदल गया. उन्होंने बिसलेरी इंटरनेशनल को चलाने का फैसला लिया और पिता से कंपनी बेचने का अपना फैसला वापस लेने को कहा. जयंती ने कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए प्रीमियम सेगमेंट में वेदिका जैसे नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं. कंपनी की रणनीति में बदलाव किया. परिणाम सबके सामने है. आज बिसलेरी बाजार पर राज कर रही है.
मुंबई में खोला ऑफिस
जयंती जब 24 साल की थीं, तभी से अपने पिता के साथ कंपनी का काम देख रही हैं. उन्हीं की वजह से कंपनी का ऑफिस मुंबई में खुला. पानी के अलावा फिजी फ्रूट ड्रिंक्स जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का आइडिया भी जयंती का ही था. शुरुआती दिनों में जयंती ने बिसलेरी प्लांट के रेनोवेशन और ऑटोमेशन, एचआर और सेल्स व मार्केटिंग टीम में बदलाव पर फोकस किया था. साल 2022 में जयंती ने IPL की गुजरात टाइटंस टीम के साथ डील की और बिसलेरी टीम की तीन साल के लिए हाइड्रेशन पार्टनर बन गई.
अमेरिका-इंग्लैंड में की पढ़ाई
जयंती ने लॉस एंजेल्स के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से प्रोडक्ट डेवलपमेंट की पढ़ाई की है. इसके अलावा इस्टीट्यूटो मारागोनी मिलानो से फैशन स्टाइलिंग और लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन स्टाइलिंग व फाटोग्राफी की पढ़ाई की है.
Tags: Success Story, Successful businesswoman
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 17:52 IST