हाइलाइट्स
जन सुराज ने घोषित किया तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार. मशहूर रेडियोलॉजिस्ट डॉ विनायक गौतम को जन सुराज ने बनाया प्रत्याशी.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के लिए प्रशांत किशोर की जन सुराज ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी. मारीपुर स्थित जनसुरज के जिला कार्यालय से जारी घोषणा में बताया गया कि मुजफ्फरपुर के डॉ विनायक गौतम जन सुराज के कैंडिडेट होंगे. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांधीवादी नेता लक्षणदेव सिंह ने यह घोषणा की. इस दौरान पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व सांसद सीताराम यादव, संजय केजरीवाल और एके द्विवेदी सहित जन सुराज के कई नेता मौजूद रहे.
गांधीवादी नेता लक्षणदेव सिंह ने कहा कि डॉ विनायक गौतम पेशे से डॉक्टर हैं और प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट हैं और अच्छे समाजसेवी भी हैं, इसलिए हमारी पार्टी ने तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए उनके नाम की घोषणा की है. वहीं खुद को जन सुराज से प्रत्याशित घोषित किए जाने पर डॉक्टर विनायक गौतम ने पार्टी नेताओं और प्रशांत किशोर को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी की आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. साथ ही तिरहुत के विकास के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं वह जरूर करूंगा.
जन सुराज के उम्मीदवार घोषित किये गए डॉ. विनायक गौतम मुजफ्फरपुर से हैं और पेशे से डॉक्टर हैं. प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर वह काफी प्रतिष्ठा प्राप्त कर चुके हैं. इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नेतरहाट स्कूल से की है. इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई देवराज उर्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर से और एमडी रेडियोलॉजी की पढ़ाई ग्रांट मेडिकल कॉलेज, सर जेजे हॉस्पिटल मुंबई से की है. इन्होंने दिल्ली, मुजफ्फरपुर, सासाराम, छपरा, बेतिया और मोतिहारी के मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दी हैं. विनायक गौतम के पिता राम कुमार सिंह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं और माता डॉ. सुनीति पांडेय एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर में प्रिंसिपल रही हैं.
बता दें कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आरजेडी के तरफ से गोपी किशन, जेडीयू के तरफ से अभिषेक झा और निर्दलीय के रूप में लोजपा रामविलास के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश रौशन मैदान में हैं. वहीं, अभिषेक झा ने यहां से नामांकन पर्चा भी भर दिया है. गौरतलब है कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी से सांसद चुने जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आरजेडी की तरफ से इस सीट पर भारत निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के अनुसार, 18 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 21 नवंबर तक उम्मीदवार चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं. पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा और 9 दिसंबर को मतगणना होगी.
Tags: Bihar politics, Muzaffarpur latest news, Prashant Kishore
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 07:04 IST