नई दिल्ली. आईआईएम का नाम ज्यादातर लोग जानते होंगे. देश में मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए चुनिंदा संस्थान में एक है. लेकिन अगर आप से कहें कि आईआईएम अहमदाबाद ने शताब्दी समारोह की स्टडी कराई है, जो छात्रों की पढ़ाई जाएगी. शायद आप चौंक सकते हैं. लेकिन सच है आईआईएम ने इस समारोह के मैनेजमेंट को जानने के लिए स्टडी कराई है, जहां पर करोड़ से ज्यादा लोग आए, सारा आयोजन व्यवस्थित रूप में हुआ. आपके मन में भी जिज्ञासा जाग रही होगी कि ये किस संत का शताब्दी समारोह था. आइए जानें-
यह शताब्दी समारोह बीएपीएस के प्रमुख स्वामी महाराज का था, जो पिछले साल अहमदाबाद में हुआ था. केवल नौ महीने एक पूरा नगर( प्रमुख स्वामी नगर) बसाया गया, जहां पर 1.20 करोड़ लोग पहुंचे थे. इस स्टडी का विमोचन बीएपीएस के महंत स्वामी महाराज जी ने अहमदाबाद में किया. लेखक प्रो. विशाल गुप्ता, प्रो. सरल मुखर्जी और प्रो. चेतन सोमन स्टडी में बताया है कि बीएपीएस स्वयं सेवकों द्वारा तैयार किया गया 600 एकड़ में प्रमुख स्वामी महाराज नगर सांस्कृति चमत्कार है. प्रो. विशाल गुप्ता ने लोगों के प्रबंधन, कार्यन्वयन, सेवाभाव और सैद्धांतिक लीडरशिप पर चर्चा की. वहीं प्रो. सरल मुखर्जी ने इस विशाल आयोजन के डिजाइन, कार्यन्वयन, इंफ्रास्ट्रक्कर पर नई सोच, लाजिस्टिक और तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की.
स्टडी का विमोचन करते बीएपीएस के महंत स्वामी महाराज.
यह पहल एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक मील का पत्थर साबित हुई है, जो हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा कुंभ मेले पर केस स्टडी से तुलना करती है. यह रेखांकित करता है कि पीएसएम नगर अद्भुत, स्थिर उदाहरण पेश करता है.
प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव पर आईआईएम अहमदाबाद केस स्टडीज अब उपलब्ध है, जो बड़े पैमाने पर लीडरशिप और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में महारत हासिल करने में छात्रों, शिक्षाविदों और उद्योग के पेशेवरों को मदद करेगी.
Tags: Hindu Temple, Hindu Temples
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 15:56 IST