Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में भाजपा समर्थित महायुति गठबंधन बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. ज्यादातर सीटों पर महायुति गठबंधन के उम्मीदवार बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. अब तक रुझान को देखते हुए उम्मीद है कि बीजेपी गठबंधन 210 से ज्यादा सीटें जीत सकती है. महायुति गठबंधन के इस बंपर जीत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने राज्य के मतदाताओं का आभार जताया. साथ ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की खबरों पर शिंदे ने कहा, “मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.”
महाराष्ट्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. यह एक बड़ी जीत है. मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को भारी जीत मिलेगी. मैं समाज के सभी वर्गों का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही साथ मैं महायुति दलों के सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं.” इस दौरान जब एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि महाराष्ट्र का अगला चीफ मिनिस्टर कौन होगा, तो उन्होंने कहा, “अंतिम परिणाम आने दीजिए. फिर, जिस तरह हमने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, उसी तरह तीनों दल एक साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा.”
एकनाथ शिंदे की यह टिप्पणी भाजपा नेता प्रवीण दारकेकर द्वारा की गई उस मांग के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को राज्य का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाए. बता दें कि महायुती गठबंधन के बहुमत के आंकड़े को पार करते ही शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साह के साथ जश्न मनाते नजर आए. वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी गठबंधन की इस जीत से काफी खुश नजर आए और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बांटकर जश्न मनाया. आगे बताते चलें कि चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति गठबंधन राज्य में सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए तैयार है, क्योंकि इस गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 210 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए रखी है. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार करीब-करीब 60 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Shiv sena
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:27 IST