राजकोट: JCB के बिजनेस से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि एक JCB की कीमत 30 लाख रुपये है. अगर आप 5 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं, तो आपको हर महीने 50 हजार रुपये की किस्त चुकानी होती है. साथ ही, ड्राइवर के लिए 20 हजार रुपये और डीजल के लिए 30 हजार रुपये खर्च होते हैं. पोस्ट में कहा गया है कि अगर आप JCB को 1 घंटे के लिए चलाते हैं, तो आप 1000 रुपये कमाते हैं. 8-12 घंटे काम करने पर आप 8 से 12 हजार रुपये तक कमा सकते हैं, जिससे हर महीने 2 लाख 50 हजार रुपये की आय होती है. इसमें से 1.5 लाख रुपये JCB के खर्चों पर जाते हैं, तो बचत 1 लाख रुपये प्रति माह होती है तो चलिए जानते हैं इस पोस्ट की सच्चाई और क्यों यह जानकारी गलत साबित हो रही है…
इस वायरल पोस्ट की सच्चाई क्या है?
मुन्नाभाई, जो पिछले 7-8 साल से JCB के बिजनेस से जुड़े हुए हैं, ने Local 18 से इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वायरल पोस्ट में जो बातें लिखी गई हैं, वह सच नहीं हैं. यह सही है कि JCB की कीमत 30-35 लाख रुपये होती है और उसकी किस्तें 50,000 रुपये प्रति माह होती हैं, लेकिन ड्राइवर के लिए 20,000 रुपये, डीजल का खर्च और मशीन की वारंटी अलग से होती है. अब पहले जैसा काम नहीं मिलता और प्रतिस्पर्धा (Competition) बहुत बढ़ गई है. कभी-कभी 2 घंटे, 3 घंटे या 5 दिनों का काम मिलता है, लेकिन पूरे महीने का काम नहीं मिलता.
कभी घर का खर्च भी बढ़ जाता है
मुन्नाभाई ने आगे कहा, “इस बिजनेस में यह नहीं है कि आपकी JCB लगातार काम करती रहेगी. अगर पूरे महीने काम मिलता है, तो ये रकम मिल सकती है, लेकिन अगर काम नहीं मिलता, तो घर का खर्च बढ़ जाता है. मानसून में 4 महीने तक काम बंद हो जाता है, तब तो एक भी रुपया नहीं कमाया जाता. अब हर गांव, चाहे शहर हो या देहात, में कम से कम 5 JCB या Hitachi काम कर रही होती हैं, तो प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है.”
वायरल जानकारी पूरी तरह गलत है: JCB डीलर
JCB बिजनेस से जुड़े आयुर्ब भाई ने बताया कि इस बिजनेस में हमे 800-900 रुपये प्रति घंटा मिलता है. इसके अलावा, ड्राइवर को 700-800 रुपये रोजाना देना पड़ता है, और मशीन की वारंटी, डीजल का खर्च और इंश्योरेंस, पासिंग, किस्तें आदि भी मालिक को चुकानी पड़ती हैं. इसके बाद भी कोई मुनाफा (Profit) नहीं होता.
पहाड़ी इलाकों में कैसे पहुंचती है डाक? डाककर्मी ने बताया कैसे हर चिट्ठी पहुंच जाती है सही जगह!
JCB बिजनेस में घाटा
ख़ीमा देसाई, एक और JCB बिजनेस से जुड़े व्यापारी ने बताया, “मेरे पास JCB था, लेकिन मैंने 18 लाख रुपये का कर्ज लिया है क्योंकि ड्राइवर को 30,000 रुपये प्रति माह देना पड़ता है और उसे 5-8 घंटे का काम रोजाना नहीं मिलता और काम करने वालों को भुगतान भी करना पड़ता है. 2-3 महीने बाद इस बिजनेस में कोई मुनाफा नहीं होता. वायरल हो रही जानकारी पूरी तरह गलत है.”
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 11:02 IST