Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 20:47 IST
नोएडा के शिवालिक पार्क में स्थित हेलीपैड का निर्माण 2022 में हुआ था, जिसे खासतौर पर सरकारी उपयोग के लिए बनाया गया है. पार्क में बच्चों के लिए डमी हेलीकॉप्टर और हेलीकॉप्टर-थीम वाला झूला लगाने की योजना थी, लेकिन ...और पढ़ें
नोएडा का अनजान हेलीपैड.
हाइलाइट्स
- नोएडा के शिवालिक पार्क में हेलीपैड 2022 में बना.
- यह हेलीपैड सरकारी उपयोग के लिए है.
- शिवालिक पार्क में बच्चों के लिए झूले और डमी हेलीकॉप्टर की योजना थी.
नोएडा: क्या आप जानते हैं कि नोएडा में एक हेलीपैड भी मौजूद है? दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर नोएडा निवासियों को इसकी जानकारी नहीं है. यह हेलीपैड शिवालिक पार्क के अंदर स्थित है, और इसका निर्माण 2022 में किया गया था. हालांकि, बहुत कम मौकों पर ही इस हेलीपैड का उपयोग किसी बड़े नेता या अधिकारी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए किया गया है.
शिवालिक पार्क और हेलीपैड का निर्माण
नोएडा प्राधिकरण ने 2022 में इस हेलीपैड का निर्माण किया था, और इसके साथ ही एक बड़ा पार्क भी विकसित किया गया, जिसे “शिवालिक पार्क” के नाम से जाना जाता है. जब इसका निर्माण हो रहा था, तब प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा था कि यह पार्क बच्चों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेगा. प्रारंभिक योजनाओं में पार्क के अंदर एक डमी हेलीकॉप्टर भी लगाने की योजना थी, ताकि बच्चे उसमें बैठकर खेल सकें और हेलीकॉप्टर के बारे में सीख सकें. इसके अलावा, हेलीकॉप्टर-थीम वाला झूला भी लगाने का विचार था, जिससे बच्चे हवाई यात्रा का अनुभव कर सकें. लेकिन, अब तक ये योजनाएं पूरी नहीं हो सकी हैं.
क्यों है यह हेलीपैड अनजान?
नोएडा में ज्यादातर लोगों को इस हेलीपैड के बारे में जानकारी नहीं है. इसका एक कारण यह हो सकता है कि इसे आम जनता के उपयोग के लिए नहीं बनाया गया था. यह एक विशेष सरकारी सुविधा है, जिसका उपयोग केवल आधिकारिक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए किया जाता है. इसके अलावा, इस हेलीपैड का प्रचार भी बहुत कम किया गया है, जिससे अधिकतर लोग इसके बारे में जानकारी नहीं रख पाए हैं. पार्क और हेलीपैड को लेकर प्राधिकरण ने बड़े दावे किए थे, लेकिन बच्चों के लिए झूले और डमी हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाएं अभी तक नहीं लगी हैं.
क्या कर सकते हैं लोग?
शिवालिक पार्क एक खुला और बड़ा मैदान है, जहां लोग शाम के समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ टहलने आते हैं. यह जगह हरियाली से भरपूर है और आरामदायक माहौल देती है. अगर प्राधिकरण अपनी पुरानी योजनाओं को पूरा करता है, तो यह नोएडा का एक प्रमुख आकर्षण स्थल बन सकता है. अगर आप नोएडा में रहते हैं और अब तक शिवालिक पार्क और हेलीपैड के बारे में नहीं जानते थे, तो एक बार जरूर वहां घूमकर देखें.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 20:47 IST
क्या आप जानते हैं नोएडा का अनजाना हेलीपैड और ये खास पार्क? जरूर करे विजिट