फरीदाबाद. सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. ठंड के लिए जरूरी तैयारियां करने का अब समय है, ताकि सर्दियों के मौसम में हम पूरी तरह तैयार रहें। यहां हम आपके लिए लाए हैं 10 जरूरी काम, जिन्हें सर्दी शुरू होने से पहले निपटा लें.
रजाई और कंबल को धूप दिखाएं
सर्दियों के कंबल, रजाई वगैरह को धूप में डालना जरूरी है. लंबे समय तक बंद पड़े रहने से इनमें बैक्टीरिया और कीट पनप सकते हैं. धूप दिखाने से न सिर्फ ये साफ होते हैं बल्कि इनकी अजीब महक भी चली जाती है.
गर्म कपड़ों को धोकर तैयार करें
स्वेटर, जैकेट, इनर जैसे गर्म कपड़ों को धोकर सुखा लें. इससे सीलन वाली गंध और स्किन इन्फेक्शन का खतरा कम होता है. माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें ताकि कपड़े नर्म और सुरक्षित रहें.
बच्चों के लिए कपड़ों की शॉपिंग करें
बच्चों के कपड़े तेज़ी से छोटे हो जाते हैं. पिछले साल के कपड़ों को चेक करें और जरूरत के मुताबिक नए कपड़े खरीद लें. खासकर इनर और मोजे जैसे जरूरी कपड़े चेक करें.
गीजर की सर्विसिंग कराएं
सर्दियों में गर्म पानी की जरूरत बढ़ जाती है. गीजर की सर्विसिंग करवाना और सही से काम करने की पुष्टि करना जरूरी है. अगर गीजर खराब है, तो उसे रिपेयर या बदलवा लें.
घर की डीप क्लीनिंग कराएं
ठंड के मौसम में घर में नमी बढ़ जाती है, जिससे धूल और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए पूरे घर की डीप क्लीनिंग करानी चाहिए, खासकर किचन, फ्रीजर और ओवन की सफाई पर ध्यान दें.
डील्यूमिडिफायर लगवाएं
ठंड में घर में नमी बढ़ने से दीवारों और फर्नीचर पर सीलन हो सकती है. डील्यूमिडिफायर हवा से नमी को कम करता है और घर को सीलन से बचाता है.
पालतू जानवरों के लिए गर्म कपड़े
अगर आपके पास पालतू जानवर हैं, तो ठंड के मौसम में उनका ख्याल रखें. उनके लिए ऊनी कपड़े और सही पोषण दें ताकि वे कड़ाके की ठंड से बच सकें.
गर्म खाने-पीने का ध्यान रखें
सर्दियों में अपने आहार में गर्म चीजें शामिल करें. सूप, हल्दी वाला दूध, और ताजे फल-पत्तियां शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं और सेहतमंद बनाए रखते हैं.
घर के दरवाजों और खिड़कियों की जाँच करें
सर्दियों में घर के अंदर ठंडी हवा से बचने के लिए खिड़कियों और दरवाजों की जाँच करें. कहीं कोई दरार या गेप तो नहीं है जिससे ठंडी हवा अंदर आ सके.
हीटर और अन्य उपकरणों की तैयारी
सर्दियों में हीटर या अन्य गर्म उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ता है. उन्हें चेक करके यह सुनिश्चित करें कि वे सही से काम कर रहे हैं और सुरक्षित हैं.
इन कदमों को अपनाकर आप सर्दियों के मौसम के लिए पूरी तरह तैयार हो सकते हैं और स्वास्थ्य के लिए कोई जोखिम नहीं रहेगा.
Editor- Anuj Singh
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 09:19 IST