दिन भर के काम के बाद, सभी का अपना घर ही सबसे ज्यादा कम्फर्ट का प्लेस होता है, लेकिन अगर घर में धूल हो, तो वहां रिलैक्स करना मुश्किल हो जाता है.
अगर धूल बहुत ज्यादा हो, तो डस्ट एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. घर को पूरी तरह से धूल-फ्री नहीं बनाया जा सकता, लेकिन कुछ सिंपल तरीकों से आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं.
बहुत लोग फेदर डस्टर का यूज़ करते हैं, लेकिन इसकी जगह आप एक सॉफ़्ट और क्लीन कपड़ा हल्का सा भिगोकर यूज़ कर सकते हैं. इससे धूल कपड़े में अटक जाएगी, और घर के हर कोने में फैलती नहीं है.
अगर आपका घर बहुत डस्टी है, तो फ्लोर और एसी फिल्टर्स को रेगुलरली क्लीन करना बहुत जरूरी है. एसी फिल्टर को ज्यादा जल्दी चेंज करना पड़ सकता है, लेकिन याद रखें, डस्ट माइट्स हवा में ज्यादा देर तक नहीं रहते, इसलिए फ्लोर्स और वॉल्स की सफाई पे ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा.
विंडोज पर हेवी कर्टेन्स लगाएं, जो बारिश और धूल को घर के अंदर आने से रोके. फिर, उन कर्टेन्स को रेगुलर वॉश करना ना भूलें. ऐसे में लाइट हवा से धूल घर के अंदर नहीं आएगी.
ज्यादा धूल बेडरूम में ही जमती है. इसलिए, बेडरूम में कार्पेट ना यूज़ करना बेहतर है. फोम या कॉटन से बने पिलो भी ज्यादा धूल अट्रैक्ट करते हैं. इसलिए, आप सिंथेटिक पिलो का यूज़ कर सकते हैं.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:55 IST