बुक
Jamshedpur Book Fair: जमशेदपुर के रविंद्र भवन सोसाइटी में बुक फेयर का आयोजन किया गया है. यहां धर्म ग्रंथ से लेकर साहित् ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 19, 2024, 13:59 IST
जमशेदपुर. आजकल के व्यस्त जीवन में हमारे पास धार्मिक किताबें पढ़ने का समय कम ही रह गया है. लेकिन अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि जमशेदपुर के रविंद्र भवन सोसाइटी में लगे बुक फेयर में ऐसा अनोखा समाधान लेकर आए हैं, जो हर धर्मप्रेमी के लिए खास है.
यहां गोरखपुर के प्रसिद्ध गीता प्रेस की खास किताबें उपलब्ध हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि, यहां पर मात्र 15 रुपए में पॉकेट साइज भगवत गीता और 2 रुपए में पॉकेट साइज हनुमान चालीसा मिल रही है. यह गीता माचिस के डिब्बे जितनी छोटी है, लेकिन इसके 256 पेज में पूरे गीता का वर्णन किया गया है. हनुमान चालीसा भी इतनी छोटी है कि इसे आप अपने पर्स में आसानी से रख सकते हैं और जब चाहे पढ़ सकते हैं.
किफायती और उपयोगी किताबें उपलब्ध
बुक फेयर के मैनेजर संतोष ने बताया कि गीता प्रेस गोरखपुर लंबे समय से पाठकों के लिए किफायती और उपयोगी किताबें बनाता आ रहा है. इन पॉकेट साइज किताबों को खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो धार्मिक ग्रंथों को अपने साथ रखना पसंद करते हैं. बड़ी किताबें ले जाना जिनके लिए मुश्किल होता है.
यहां पहुंचे अरविंद ने बताया- “इतनी छोटी और सुंदर गीता मैंने पहली बार देखी है. इसकी कीमत सिर्फ 15 रुपए है और प्रिंटिंग भी बहुत अच्छी है. मैंने अपने दोस्तों के लिए भी इसे खरीदा है.”
बुक फेयर में न केवल गीता और हनुमान चालीसा बल्कि, कई अन्य धार्मिक किताबें भी उपलब्ध हैं. यह आयोजन उन लोगों के लिए खास है, जो अध्यात्म से जुड़े रहना चाहते हैं, लेकिन समय की कमी के कारण किताबें नहीं पढ़ पाते.
यदि आप जमशेदपुर में हैं, तो इस बुक फेयर में ज़रूर जाएं और अपनी पसंद की किताबें खरीदें. यह एक छोटा प्रयास है, लेकिन आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Gita Press Gorakhpur, Jamshedpur news, Local18, New books
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 13:59 IST