नई दिल्ली (CAT Answer Key 2024). आईआईएम और देश के अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कॉमन एडमिशन टेस्ट 24 नवंबर 2024 (रविवार) को हुआ था. इस साल आईआईएम कोलकाता ने कैट परीक्षा आयोजित करवाई थी. आज यानी 29 नवंबर 2024 को आईआईएम कोलकाता ने कैट 2024 आंसर की जारी कर दी है. कैट 2024 आंसर की चेक करके अभ्यर्थी अपने मार्क्स का अंदाजा लगा सकते हैं.
कैट 2024 आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार निर्धारित शुल्क का भुगतान करके उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए एक डेडलाइन दी जाएगी. अभ्यर्थियों को उसी टाइमलाइन के अंदर कैट की ऑफिशियिल वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करके चुनौती दर्ज करानी होगी. इसके बाद कैट उत्तर कुंजी की समीक्षा की जाएगी. कैट 2024 रिजल्ट जारी होने से पहले आईआईएम कोलकाता फाइनल आंसर की भी जारी करेगा.
CAT Result Date 2024: कैट 2024 रिजल्ट कब आएगा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कैट के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से 89% ने यह परीक्षा दी थी. इसके हिसाब से कैट परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 3.29 लाख उम्मीदवारों में से 2.93 लाख ने परीक्षा दी है. पिछले कुछ सालों के ट्रेंड पर नजर डालें तो कैट रिजल्ट परीक्षा के 2 महीने के अंदर जारी कर दिया जाता है (CAT Result 2024). कैट 2024 रिजल्ट (CAT 2024 Result) जनवरी के दूसरे हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- कैट स्कोर और पर्सेंटाइल में क्या फर्क है? रिजल्ट से पहले कैसे करें कैलकुलेट?
How to Check CAT Answer Key: कैट आंसर की 2024 कैसे चेक करें?
कैट आंसर की 2024 चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं-
1- कैट 2024 उत्तर कुंजी चेक करने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर विजिट करें.
2- अब वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध CAT उत्तर कुंजी 2024 लिंक एक्टिव होने के बाद उसपर क्लिक करें.
3- वहां मांगे गए लॉगिन डिटेल्स एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें.
4- इतना करते ही कैट 2024 आंसर की आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी.
5- कैट 2024 आंसर की में दिए गए आंसर्स से अपने उत्तरों का मिलान करें. कैट 2024 आंसर की डाउनलोड कर लें. फिर फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
कई अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद भी कैट आंसर की 2024 चेक नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें सलाह दी जाती है कि परेशान होने के बजाय कुछ देर बाद फिर से ट्राई करें.
Tags: Cat, Competitive exams, Entrance exams, IIM Ahmedabad
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 13:59 IST