पटना. झारखंड विधानसभा चुनाव के फाइनल रिजल्ट से पहले शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. झारखंड में शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. सुबह 8 बज से शुरू हुई मतगणना के बाद शुरुआत रुझानों में एनडीए शुरुआती रुझानों में करीब 15 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 9 सीटों पर बढ़त मिलती नहीं दिख रही है. वहीं अन्य 1 सीट पर आगे है. बता दें, झारखंड चुनाव के एग्जिट पोल में इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में शुरुआती रुझानों में एनडीए को मिलती बढ़त के बाद ये चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या इस बार झारखंड में सरकार बदलने वाली है.
दरअसल झारखंड चुनाव को लेकर अधिकांश एजेंसियों के एग्जिट पोल में इस बार एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि Axis My India समेत कुछ एजेंसियों के एग्जिट पोल में एक बार फिर से झारखंड की जनता का भरोसा हेमंत सोरेन पर कायम होने की तस्वीर दिख रही थी. लेकिन, असल तस्वीर क्या होगी यह तो अगले कुछ घंटों में पता चल ही जाएगी. बता दें, झारखंड में 13 से 27 राउंड तक वोटों की गिनती होगी. धीरे-धीरे सीटों को लेकर तस्वीर और साफ होनी शुरू हो जाएगी.
झारखंड के 81 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले गए हैं और इसके कुछ देर बाद ईवीएम मशीन के वोट गिने जाएंगे. अभी सबसे पहले रूझान आने शुरू हुए हैं. धीरे-धीरे नतीजों की तस्वीर साफ होती जाएगी. झारखंड में 13 से 27 राउंड तक वोटों की गिनती होगी. इस बार के चुनाव में कई दो मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए है.
इस बार इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और लेफ्ट की पार्टियां शामिल हैं. वहीं एनडीए में भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा (रा) शामिल है. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए राज्य में वापसी की आस लगाए हुए बैठा है. राज्य के दोनों चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुए थे.
Tags: Hemant soren, Jharkhand predetermination 2024, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 09:22 IST