Marriage problems owed to pornography: हाल ही में ‘द सन’ मैग्जीन के यूके एडिशन सवाल-जवाब कॉलम में एक शादीशुदा 52 वर्षीय महिला का सवाल और एक्सपर्ट का जवाब, रीडर्स का काफी ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. यह सवाल दरअसल महिला के पति के मोबाइल पर चल रहे पॉन वीडियोज से जुड़ा था. सवाल में महिला ने अपने दिल की बात साझा की और अपनी मनोदशा को भी खुल कर बताया. उन्होंने बताया कि किस तरह वह समझ नहीं पा रही कि आखिर ऐसे हालात में उन्हें अपने रिश्ते को लेकर क्या महसूस करना चाहिए और अपनी शादीशुदा जिंदगी में आए ऐसे सिचुएशन को कैसे डील करना चाहिए.
क्या था मामला?
महिला ने बताया कि उनके और उनके पति के रिश्ते में पिछले कुछ सालों से दूरी बढ़ी है और सेक्स लाइफ भी प्रभावित हुई है. लेकिन, कुछ दिनों से वह महसूस कर रही थी कि शायद उनके पति उन्हें चीट कर रहे हैं. उनके पति पिछले कुछ हफ्तों से अपने फोन के प्रति अधिक सतर्क हो गए थे. वह फोन की स्क्रीन को उनके सामने से छिपा कर रखते थे और ब्राइटनेस को कम कर देते थे. महिला को शक था कि वह अन्य महिलाओं से बात कर रहे थे, लेकिन एक दिन उन्होंने लिविंग रूम की खिड़की के रिफ्लेक्शन में देखा कि उनके फोन पर नग्न महिलाएं दिख रही हैं. यह उनके लिए बहुत ही चौंकाने वाला पल था.
महिला ने सवाल किया- उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि वह राहत महसूस करें, क्योंकि उनका पति किसी अन्य महिला के साथ संबंध नहीं बना रहा या फिर गुस्सा करें, क्योंकि वह अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए उन्हें धोखा दे रहा है.
एक्सपर्ट का जवाब-
‘द सन’ के कॉलम में सेक्स थेरेपिस्ट सैली लैंड ने का कहना है कि ‘चाहे पति धोखा दे रहे हों या नहीं, फिर भी यह पत्नी के विश्वास को तोड़ता है और यह भावनात्मक रूप से उन्हें आहत कर सकता है. सैली ने सलाह देते हुए कहा कि इस समस्या का सीधे सामना करना सबसे बेहतर होगा. हो सकता है कि उन्होंने उस खालीपन को भरने के लिए पोर्न का सहारा लिया हो. संभव हो तो आप दोनों सेक्स थेरेपी की मदद लें और थेरेपिस्ट के पास साथ जाएं. ये आपकी समस्या का समाधान हो सकता है.
क्यों फायदेमंद सेक्स थेरेपी- 50 के बाद सेक्स थेरेपी कई कपल्स के लिए फायदेमंद हो सकती है, खासकर अगर फिजिकल, मेंटल और इमोशनल प्रॉब्लम से आप गुजर रहे हों. उम्र के साथ शारीरिक बदलाव जैसे हार्मोनल परिवर्तन, यौन उत्तेजना में कमी और शारीरिक दर्द आम परेशानियां हैं, और सेक्स थेरेपी इन बदलावों को समझने में मदद कर सकती है. इस उम्र में अगर कपल्स के बीच इमोशनल डिस्टेंस बढ़ गई हो तो सेक्स थेरेपी रिश्तों को फिर से जोड़ने में मदद कर सकती है और न केवल फिजिकल, बल्कि इमोशनल लेवल पर भी एक दूसरे को करीब लाती है.
Tags: Physical relationship, Relationship
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 14:16 IST