दिल्ली. दिल्ली का मशहूर हिमाचल भवन शहर की पहचान बन चुका है. इस भवन में हिमाचल से आए हुए लोग रुकते थे. यहां कभी कपड़ों की मशहूर सेल लगती थी. लोग यहां कपड़े खरीदने आते थे. यहां सुबह-शाम चहल-पहल रहती थी. यह भवन दिल्ली के मंडी हाउस में स्थित है, लेकिन अब यहां पर जल्द ही सन्नाटा पसरने वाला है. इसके पीछे बड़ी वजह है. दरअसल, आपको बता दें कि दिल्ली के हिमाचल भवन को कुर्क करने का आदेश जारी हो गया है. 64 करोड़ रुपए का बकाया न चुका पाने की वजह से हिमाचल हाई कोर्ट ने दिल्ली के हिमाचल भवन को अटैच करने के आदेश दिए हैं.
हिमाचल हाई कोर्ट ने ये आदेश एक बिजली कंपनी की रकम ना लौटाने से जुड़े केस में दिया है. अदालत ने बिजली विभाग के प्रधान सचिव को इस मामले में फैक्ट फाइंडिंग का आदेश भी दिया है. हाई कोर्ट के इस आदेश ने हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा ऊपर चढ़ा दिया है. वहीं आपको बता दें कि हिमाचल भवन में जो हिमाचल प्रदेश के लोग अभी तक रुके हुए थे उनको भी अब यहां से बाहर भेजा जा रहा है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद ही चेक आउट करके जा रहे हैं. लोगों ने इस भवन को खाली करना शुरू कर दिया है . कुछ लोग ऐसे भी थे जो यहां पर घूमने आए थे तो उनको भी बाहर रोक दिया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
- असल में 2009 में सेली हाइड्रो कंपनी को हिमाचल सरकार ने 320 मेगावाट का बिजली प्रोजेक्ट आवंटित किया था.
- प्रोजेक्ट लाहौल स्पीति में लगाया जाना था.
- सरकार ने उस समय प्रोजेक्ट लगाने के लिये BRO को सड़क निर्माण का काम दिया था.
- इसमें सरकार की यह जिम्मेदारी थी कि वह कंपनी को सभी सुविधाएं दें ताकि कंपनी समय पर प्रोजेक्ट का काम शुरू कर सके.हालांकि ऐसा नहीं हो सका.
- इस मामले में कंपनी ने साल 2017 में हिमाचल हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की.
- प्रोजेक्ट लगाने के लिए सुविधाएं न मिलने के कारण कंपनी को प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा और इसे वापस सरकार को दे दिया गया.
- हिमाचल सरकार ने 64 करोड़ का अपफ्रंट प्रीमियम जब्त कर लिया.
- दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने प्रदेश सरकार को कंपनी की ओर से जमा की गई 64 करोड़ रुपये की अपफ्रंट मनी 7 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाने का आदेश दिया था.
- हिमाचल प्रदेश सरकार में कोर्ट के इस आदेश की अवहेलना की. जिसके बाद ब्याज समेत यह राशि अब 150 करोड़ पहुंच गई है.
गेट पर लगाया गया ताला
इस आदेश के आने के बाद से ही दिल्ली के हिमाचल भवन को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ बढ़ गई. हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर लोग इसे अब खाली करके जा रहे हैं. कई लोग यहां पर रुके हुए थे, उनका भी जाना शुरू हो गया है. जो लोग हिमाचल प्रदेश से यहां पर रुकने के लिए आ रहे थे वो भी अब इस जगह से जा रहे हैं. फिलहाल गेट पर भी ताला लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
Tags: Delhi news, Himachal news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 15:51 IST