मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
Palamu News: ग्राउंड रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले 8 महीनों से जिले में रोटावायरस वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. वहीं पिछले ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 23, 2024, 09:09 IST
पलामू. पलामू जिले में रोटावायरस का टीका की आपूर्ति तीन महीने से नहीं हुई है, जिस कारण लोग बेहद परेशान है.रोजाना लगभग 20 से 25 बच्चे रोटावायरस का टीका लगाने आते हैं, जिन्हे रोटावायरस का टीका नहीं मिल पा रहा है.वहीं पिछले तीन महीने से इस टीका की आपूर्ति नहीं हुई है.
दरअसल, मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के टीकाकरण केंद्र में एएनएम प्रतिभा कुमारी ने लोकल18 को बताया की अक्टूबर महीने में 349 बच्चे रोटावायरस के लिए आए थे, जिसमें 282 बच्चों को इसका टीका मिल था. वहीं 29 अक्टूबर के बाद से टीका नहीं होने की वजह से बच्चों को नहीं दिया जा रहा है.इससे पहले अगस्त महीने तक बच्चों को रोटावायरस का टीका दिया गया था.उन्होंने कहा की टीका नहीं होने की वजह से रोजाना लगभग 20 से 25 बच्चे बिना टीका लिए वापस लौट जा रहे है.
8 महीने में एक बार भी नहीं मिला टीका
शाहपुर निवासी रेणु कुमारी से लोकल18 को बताया की उनकी बेटी 8 महीने की हो चुकी है, लेकिन अब तक एक बार भी उसे रोटावायरस का टीका नहीं मिला है.इतने दिनों में 5 से 8 बार टीकाकरण केंद्र में टीका के लिए आई है. टीका नहीं है ये कहकर अगला बार बुलाया जाता है.दोबारा जाने पर भी पता चलता है की यहां टीका खत्म हो चुका है या आया नहीं है.ऐसे में हम कहां जाए.यहां के भरोसे बैठे बैठे 8 महीने बीत गए.आज तक टिका नहीं मिल सका.
वहीं गढ़वा से आई भारती कुमारी ने कहा की उनकी बच्ची दस महीने की है, जिसे टीका लगवाने आए है. रोटावायरस टीका नहीं होने की वजह से अगले महीने बुलाया गया है.पहला बार रोटा वायरस का टीका मिला था.मगर दोबारा नहीं मिला है.टिका के लिए कहीं और जा भी नहीं सकते है.ऐसे में परेशानी भी बढ़ जाती है.
तीन महीने से नहीं हो रहा आपूर्ति
जिला आर सी एच पदाधिकारी डॉक एस के रवि ने लोकल18 से दूरभाष के माध्यम से बात चीत में कहा की पिछले तीन महीने से रोटा वायरस का आपूर्ति जिले भर में नहीं हो सका है.जिस कारण बच्चों को टीका नहीं लग पा रहा है.जब टीका आएगा तो बच्चों को दिया जायेगा.
रोटा वायरस नहीं मिलने से हो सकती है ये समस्या
मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० वर्षा ने कहा की बच्चों के लिए रोटावायरस का टीका बेहद जरूरी है.ये टीका बच्चों को संक्रमण से बचाने का काम करता है.रोटावायरस टीका बच्चे को दस्त, लूज मोशन, डायरिया और अन्य गैस की समस्या से बचाने में मदद करता है.बच्चों में होने वाले दस्त और निर्जलीकरण को बचाने के लिए इस टीका को दिया जाता है.इसमें बुखार और उल्टी भी शामिल है.रोटा वायरस बच्चों डायरिया से बचाव के लिए दिया जाता है.क्योंकि अगर बच्चों में इम्यूनिटी पावर कम होता है तो इससे बच्चे की मौत भी हो सकती है.ये टीका बच्चों को डिहाइड्रेटेड होने से भी बचाता है.इसलिए इस टीका को 14 महीने के अंदर बच्चों को तीन बार देना जरूरी है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Ground Report, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 09:09 IST