लखनऊ. सोशल मीडिया पर शादी समारोह की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर कई लोगों का दावा है कि दुल्हन ने पीले रंग की बनारसी बिनकी पहनी है. इसकी कपड़े में उसने अपनी शादी पूरी की. माना जा रहा है कि इस महिला ने अपनी शादी के दिन के लिए ऐसी ड्रेस चुनकर लोगों की रूढ़िवादी सोच को चुनौती दी है. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या सच में लड़की ने बनारसी बिकनी में शादी की है? क्या सच में लखनऊ की लड़की ने ऐसे किया है? इंटरनेट पर कई यूजर्स इस तरह के सवाल कर रहे हैं.
हालांकि दावे की जांच करने के बाद News18.com ने पाया कि ये फोटो फर्जी है. इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि दुल्हन लखनऊ की है. लेकिन असल में फोटो को AI से बनाई गई है.
फोटो हो रही थी वायरल
वायरल फोटो में महिला ने पीले रंग की बिकिनी पहन रखी है. उसने हल्का घूंघट रखा था. कपल ने हाथ में वरमाला पकड़ा हुआ था. दुल्हन ने काफी ग्वैलरी कैरी की थी. उनके हाथों में और पैर में मेहंदी लगी थी. इसे देखने पर लोगों को लगा कि ये तो किसी शादी की तस्वीर है. लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हुई कि कैसे एक महिला बिकिनी पहनकर इंडियन ट्रडिशनल शादी कर सकती है. फैक्ट चेक में यह निकलकल सामने आया कि ये वायरल तस्वीर फर्जी है. इसे AI की मदद से तैयार किया गया है. असल में ऐसी शादी हुई ही नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरल तस्वीर रेडिट में पोस्ट की थी. इसमें कैप्शन लिखा था ‘शादी का मौसम’. इसमें कई इमेज एआई की मदद से बनाया गया था. इस वायरल तस्वीर को लेकर विवाद तब बढ़ गया दुल्हन के कपड़ों को लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए गए. इस पोस्ट को देखकर इंटरनेट में बहस छिड़ गई. लोग अपनी-अपनी राय जाहिर करने लगे. काफी लोगों ने दुल्हन के कपड़ों को लेकर कड़ी निंदा की थी. इसे लोगों ने भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया था.
Tags: Artificial Intelligence, Lucknow news, UP news, Viral Photo
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 15:57 IST