होटल सरवरी.
कुल्लू. कुल्लू-मनाली में हर साल लाखों सैलानी घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में यहां पर्यटन व्यापार को भी लाभ पहुंचता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट की ओर से घाटे में चल रहे टूरिज्म के 18 होटलों को अब बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. कुल्लू-मनाली के भी 5 होटलों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. इसमें मनाली का होटल कुंजम, होटल हिडिंबा कॉटेज, होटल लॉग हट्स मनाली, होटल नग्गर कैसल और होटल सरवरी का भी नाम है.
60 से कम ऑक्युपेंसी वाले होटल होंगे बंद
उच्च न्यायालय की ओर से 60 प्रतिशत से कम ऑक्युपेंसी वाले पर्यटन निगम के इन होटलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. कोर्ट के ऑर्डर्स में इन होटलों को 25 नवंबर तक का समय दिया गया है. ऐसे में इन होटलों को बंद करने के निर्णय ने जहां कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है, वहीं कहीं न कहीं जनता भी इसपर सरकार से सवाल करती हुई नजर आ रही है.
होटलों के बंद होने से बढ़ी कर्मचारियों की चिंता
पर्यटन निगम के होटल में तैनात कर्मचारी भगीरथ ने बताया कि खबरों के माध्यम से सभी लोगों को होटलों के बंद होने से कहीं न कहीं चिंता होने लगी है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से उन्हें कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में अभी भी होटलों में बुकिंग आ रही है. चाहे मनाली की बात हो या नग्गर के कैसेल की, यहां पर्यटन अभी भी हर दिन आ रहे हैं. कहीं न कहीं अब यहां कार्यरत रेगुलर और आउट सोर्स के कर्मचारियों को भी अपने रोजगार की चिंता सताने लगी है.
नग्गर कैसल में चल रहे होटल का बंद होना करेगा पर्यटन को प्रभावित
कुल्लू के रहने वाले बालकृष्ण शर्मा का कहना है कि इस मामले में सरकार को हाई कोर्ट के समक्ष अपने दस्तावेज रखने हैं, ताकि यह होटल बंद न हो. कुल्लू में 12 महीने टूरिस्ट रहता है. ऐसे में मनाली का कुंजम होटल और नग्गर कैसल का नाम भी घाटे में चल रहे होटलों की लिस्ट में होना हैरानी की बात है. यहां पर्यटकों को काफी सुविधाएं मिलती हैं. ऐसे में इन होटलों का बन्द होना न सिर्फ पर्यटन के लिए मुश्किल होगा बल्कि पर्यटन विभाग को भी इससे बड़ा नुकसान होगा.
टूरिस्ट पॉइंट पर होटलों का बंद होना चिंता का विषय
नरोतम ठाकुर का कहना है कि कुल्लू जैसे टूरिस्ट प्लेस में इन होटलों को बंद करना सरकार की अनदेखी है. ऐसे में इन होटलों का बंद होना चिंता का विषय है. प्राइम लोकेशन के इन होटलों को बंद करने के फैसले से पर्यटन विभाग को नुकसान पहुंचेगा. ऐसे में कहीं न कहीं इन होटलों का निजीकरण भी हो सकता है. जिस तरह के हालत अब हिमाचल में बने हुए हैं. इससे लगता है कि अब हिमाचल में जल्द ही फाइनेंशियल इमरजेंसी लागू हो जाएगी.
Tags: Best tourer spot, Himachal news, Kullu News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:21 IST