खंडवा में मुंबई, दिल्ली,इंदौर की तर्ज पर ऑटोमेटिक मशीन से दुल्हन करवा रही फेशियल. ऑटोमेटिक मशीन से फेशियल करवाने के लिए दुल्हनों को वेटिंग करना पड़ता है. ब्यूटी पार्लर में इस फेशियल का नाम हाइड्रा फेशियल है. जिसे दुल्हने करवाती है. रिदम पार्लर के सुदर्शन ने कहा कि यह एक मशीन के द्वारा किए जाने वाला फेशियल है. यह बहुत उन्नत प्रकार का फेशियल है. इसमें कई प्रकार के टूल्स होते है. जो अलग अलग प्रकार की स्किन पर काम आते हैं. यह हर प्रकार की स्किन पर काम आता है.
यह फेशियल18 वर्ष की उम्र से ऊपर कोई भी करवा सकते है. चाहे पुरुष हो या स्त्री. इसमें सक्शन ट्यूब्स होता है जो हमारी डेड स्किन को और ब्लैकहेड वाइटहेड को निकालने में उपयोगी है. R. F.आर जिसको रेडियो फ्रीक्वेंसी भी कहा जाता है. इसके द्वारा स्क्रीन में कॉलेगेल लेवल को बढ़ाया जाता है. जिससे इसकी में झुर्रियां फाइन लाइंस को हटाया जाता है. इसको करवाने वाले व्यक्ति को हल्का गुनगुना महसूस होता है.
ऑटोमेटिक मशीन से होता है फेशियल
दूसरा अल्ट्रासाउंड है. अल्ट्रासाउंड फ्रीक्वेंसी के द्वारा हम फेशियल के प्रोडक्ट्स को स्क्रीन के अंदर पेनिट्रेट करते हैं. इसकी फ्रीक्वेंसी केवल टूल्स पर पानी डालने पर स्टीम के रूप में दिखती है. किंतु महसूस नहीं होता है. कोल्ड हैमर कोल्ड हमर टूल्स आर टूल्स के बाद उपयोग किया जा सकता है. स्क्रबर के बाद स्क्रीन में होने वाली जलन और प्रकरण को कम करने के लिए उपयोग किया जा सकता है. यह बर्फ की तरह ठंडा होता है. एलईडी फेस मस्क एलईडी फेस मास्क में पांच ,प्रकार की एलइडी लाइट्स होती है जो अलग-अलग प्रकार के टाक्सस को बाहर निकलने में उपयोगी होती है. इसको शीट मस्क के साथ में उपयोग किया जाता है.
Tags: Khandwa news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 18:40 IST