खंडवा में जिला स्तरीय स्विमिंग ट्रॉफी स्पर्धा का आयोजित हो चुका है. स्विमग पुल चालू होने के पहले पिछले रविवार सुबह 9 बजे से नगर निगम के सिविल लाइन स्थित नवनिर्मित स्विमिंग पूल में स्पर्धा का आयोजन हो गया है. एक ही दिन में यह संप्रदा हो गई. लेकिन, निगम ने आम जनता के लिए अभी तक इस स्विमिंग पूल को खोला तक नहीं है. खंडवा की जनता में नए स्विमिंग पूल बनने से उत्साह तो देखा जा रहा है.
निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने कहा कि स्विमिंग पूल में अभी एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसे देखकर युवा बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है. हम जल्द ही इसको चालू करेंगे. इसके लिए निगम आउट सोर्स कर रहे है. कोई एजेंसी इसको ऑपरेट कर सके प्रॉपर तरीके से चला सके. क्योंकि हमारे पास ऐसा कोई स्टाफ नहीं हैं. इसके लिए हमारा टेंडर है जैसे कोई मिल जाता है. हम जल्द इसे चालू कर देंगे.
जल्द चालू होगा स्विमिंग पूल
यह बेहद अच्छी सुविधा है. यहां बच्चे सीख कर आगे बढ़ेंगे. अपना भविष्य बना पाएंगे हमारी कोशिश है. हमेशा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहे है. जिससे बच्चों का उत्साह बना रहे हैं. इस जिला स्तरीय स्विमिंग स्पर्धा में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग बालक-बालिकाओं के मुकाबले आयोजित किए गए थे. स्विमिंग स्पर्धा में 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बटरफ्लाई, 50 मीटर बेक स्ट्रोक, 100 मीटर फ्री स्टाइल और 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा के विभिन्न वर्गों में 122 एंट्री हुई थी. यह आयोजन पूरी तरह निशुल्क रखा गया था. यह स्विमिंग पूल जल्द चालू होगा.
Tags: Hindi news, Khandwa news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 15:36 IST