Health Benefits of Amla: आंवला बेहद शक्तिशाली और सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी होता है. आंवला विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर, मिनरल्स और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार होता है. विटामिन C के उच्च स्तर के कारण आंवला शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है. यह सर्दी-जुकाम और फ्लू से बचाव में सहायक है और त्वचा की सेहत में भी सुधार करता है. सर्दियों में आंवला का सेवन करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आंवला का अचार और चटनी बनाकर भी खा सकते हैं.
हेल्थ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक आंवला दिल की सेहत को सुधार सकता है. इसमें फाइबर और पोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने और हार्ट की ब्लड वेसल्स में सूजन को घटाने में भी असरदार होता है. आंवला पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसमें मौजूद फाइबर कब्ज, एसिडिटी और पेट की अन्य समस्याओं से राहत दिलाने में कारगर होता है है. आंवला का सेवन आंतों की सफाई करता है और पेट में बैक्टीरिया का संतुलन बनाए रखता है, जो बेहतर पाचन के लिए बेहद जरूरी है.
आंवला का सेवन बालों के लिए भी फायदेमंद है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों के झड़ने को कम करता है. आंवला में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की वृद्धि को बढ़ावा देते हैं और उन्हें स्वस्थ व चमकदार बनाते हैं. बालों में आंवला तेल लगाने से डैंड्रफ और बालों की कमजोरी जैसी समस्याएं दूर होती हैं. आंवला त्वचा के लिए बेहद लाभकारी है. यह झुर्रियों को कम करने, त्वचा को चमकदार बनाने और कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे त्वचा को नमी मिलती है और स्किम मुलायम बनी रहती है.
डायबिटीज के मरीजों के लिए आंवला एक नेचुरल ट्रीटमेंट साबित हो सकता है. यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. आंवला में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स इंसुलिन प्रो़डक्शन को बढ़ावा देते हैं, जिससे ब्लड शुगर का स्तर स्थिर रहता है. नियमित रूप से आंवला का सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आंवला वजन घटाने में भी मदद करता है. इसमें कम कैलोरी होती है और यह मेटाबोलिज़्म को तेज करता है, जिससे शरीर की चर्बी घटती है और पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है, जिससे अधिक खाने की इच्छा कम होती है.
यह भी पढ़ें- रात को सोने का शेड्यूल है उल्टा-पुल्टा, इन गंभीर बीमारियों का हो सकते हैं शिकार, वक्त रहते बदलें आदत
Tags: Health, Trending news, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 14:41 IST