Last Updated:February 01, 2025, 11:03 IST
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा पेश की थी. अब इसकी अनऑफिशियल बुकिंग्स 25,000 रुपये में शुरू हो चुकी हैं. लॉन्च जल्द ही होने की उम्मीद है.
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले महीनो ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश की थी. इस दौरान कंपनी ने मारुति सुजुकी ई-विटारा (Maruti Suzuki eVitara) से पर्दा उठाया था.इसके बाद से ही ग्राहकों को इसके लॉन्च का इंतजार है. अगर आपको भी इस कार के लॉन्च का इंतजार है तो अब आपका वेट ओवर होने वाला है. क्योंकि, इस कार के अनऑफिशियली बुकिंग्स शुरू हो चुकी है.
25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर आप अपनी यूनिट बुक कर सकते हैं. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब इसका लॉन्च करीब है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत की घोषणा नहीं की है. बिना कीमत जाने भी आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं. ई विटारा के लॉन्च के बाद हमें सेम प्लेटफॉर्म पर टोयोटा की इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग भी देखने को मिलेगी जिसका नाम अर्बन क्रूजर ईवी (Toyota Urban Cruiser EV) होगा.
ग्रैंड विटारा के समान, ई विटारा के तीन वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं – डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा. बेस वेरिएंट में 49-kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जबकि टॉप वेरिएंट 61-kWh बैटरी पैक से लैस होगा. बड़े बैटरी पैक के साथ दावा की गई रेंज 500 किमी है. बैटरी पैक को बेहतर परफॉर्मेस और बेहतर सुरक्षा के लिए भी डिज़ाइन किया गया हैं.
ई विटारा के हाइ एंड बैटरी पैक में 120 लिथियम-आयन आधारित सेल शामिल हैं. इन्हें -30°C से 60°C के अत्यधिक तापमान में भी काम करने के लिए टेस्ट किया गया है. ईविटारा के बैटरी पैक एक अडवांस्ड थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम से लैस हैं जिसमें लो-आयन कूलेंट शामिल हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि ई विटारा रियल वर्ल्ड की स्थितियों के तनाव को संभाल सकती है, कंपनी ने इसे कई अलग अलग तरह की परिस्थितियों में टेस्ट किया है. मारुति ईविटारा में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड हैं.
मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम, 10.25 इंच मल्टि-इंफोर्मेशन डिस्प्ले, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर के साथ हरमन का साउंड सिस्टम मिलता है. इस कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिमग, लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव हाइ बीम सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 11:03 IST