खत्म हो जाएगा किम जोंग उन का शासन, साउथ कोरिया ने दुनिया को दिखाई ऐसी मिसाइल

5 days ago 2

सियोल. दक्षिण कोरिया ने अपनी नई सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से पर्दा हटा दिया है. जिसे ‘एयर-टू-शिप गाइडेड मिसाइल II’ के नाम से जाना जाता है. यह मिसाइल उत्तर कोरिया को एक साफ संदेश भेजती है, जिससे यह जाहिर होता है कि सियोल अपनी रक्षा रणनीति को और मजबूत कर रहा है, खासकर जब क्षेत्रीय तनाव बढ़ रहा है. साउथ कोरिया की सुपरसोनिक मिसाइल इस मायने में खास है कि वह किम जोंग उन के पूरे साम्राज्य को तबाह करने की ताकत रखती है. इस महीने, नेवल न्यूज़ ने रिपोर्ट किया था कि दक्षिण कोरिया की एजेंसी फॉर डिफेंस डेवलपमेंट (एडीडी) ने 2024 साचोन एयरशो में इस मिसाइल का मॉडल दुनिया के सामने रखा था.

यह हथियार मैक 2.5 (लगभग 3,000 किलोमीटर प्रति घंटा) की स्पीड से यात्रा करने और 300 किलोमीटर दूर के टारगेट को भेदने में सक्षम है. इस मिसाइल का मकसद दक्षिण कोरिया के FA-50 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट और KF-21 बोरोमाए फाइटर की स्ट्राइक ताकत में इजाफा करना है. दक्षिण कोरिया की डिफेंस एग्जीक्यूशन प्रोग्राम प्रमोशन कमेटी ने घरेलू रक्षा कंपनियों जैसे हनवा एयरोस्पेस के साथ चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा की और उसे मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट में 2025 से शुरू होने वाले तीन फ्लाइट टेस्ट्स शामिल हैं. यह प्रोजेक्ट 2026 से 2035 तक चलेगा और इसका बजट लगभग 420 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

मिसाइल का सफलतापूर्वक FA-50 और KF-21 के साथ इंटीग्रेशन पोलैंड और फिलीपींस जैसे देशों के लिए निर्यात के अवसर खोल सकता है. यूक्रेन युद्ध में सबसोनिक क्रूज मिसाइलों की ताकत सामने आने के बाद, दक्षिण कोरिया ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें विकसित करने में दिलचस्पी दिखाई है. जनवरी 2024 में इंडियन डिफेंस रिसर्च विंग के एक आर्टिकल में, रौनक कुंडे ने बताया कि यूक्रेन में रूसी सबसोनिक क्रूज मिसाइलों को 60% से अधिक की इंटरसेप्शन रेट का सामना करना पड़ा है, जिससे वे भारी सुरक्षा वाले टारगेट के खिलाफ कम असरदार हो गई हैं. इसके विपरीत, कुंडे ने कहा कि भारत की ब्रह्मोस जैसी सुपरसोनिक मिसाइलों का इंटरसेप्शन रेट 10% से भी कम है, और एडवांस सॉफ्टवेयर के साथ यह दर 5% से भी कम हो सकती है.

दक्षिण कोरिया ने शायद उत्तर कोरिया की बढ़ते एयर डिफेंस के जवाब में नए सुपरसोनिक मिसाइल डेवलप किए हैं क्योंकि सबसोनिक क्रूज मिसाइलों की अपनी सीमाएं हैं. 38 नॉर्थ के लिए जुलाई 2024 के एक आर्टिकल में, तियानरान जू ने लिखा है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई हवाई हमलों के खिलाफ अपनी कमजोरियों को दूर करने के मद्देनजर अपने लैंड-बेस एयर डिफेंस सिस्टम्स को आधुनिक बनाने के लिए लगातार कोशिश में लगा है.

Tags: Kim Jong Un, North Korea, South korea

FIRST PUBLISHED :

November 18, 2024, 16:11 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article