अवनीश कुमार सिंह/मोतिहरी. बिहार के मोतिहारी जिले में खराब मिठाई बेचने वाले एक दुकानदार को तेतरिया की सीओ ने जमकर फटकार लगाई है. दरअसल दीपावली और छठ के दौरान लगातार आम लोगों ने मिलावट वाली मिठाइयों को लेकर सोशल मीडिया और अधिकारियों के नंबर पर शिकायत की थी. लेकिन, उस दौरान कार्रवाई के नाम पर केवल खानपूर्ति हुई थी. लेकिन, इस मामले में नया मोड़ तब सामने आया जब मिठाई दुकानदार ने पूर्वी चंपारण तेतरिया की सीओ साक्षी कुमारी को भी खराब हो चुकी खोए की बर्फी भिजवा दी.
अब इस मामले 17 दिनों बाद सीओ साक्षी कुमारी मधुबन प्रखंड के पुरानी बाजार स्थित भारत जलपान मिठाई दुकान पहुंची. इस दौरान सीओ ने दुकानदार को घटिया और मिलावटी मिठाई वापस करने के साथ-साथ कार्रवाई करने की जमकर हिदायत दी. इस दौरान सीओ साक्षी कुमारी ने मिठाई दुकानदार को जमकर फटकार भी लगाई.
दुकानदार को जमकर लगाई फटकार
बता दें, सीओ साक्षी कुमारी ने इस दुकान से दीपावली और छठ पूजा के दौरान मिठाई मंगवाई थी. इसके बाद मिठाई में मिलावट पर उन्होंने दुकानदार को फोन पर फटकार लगाई थी और मिठाई बदलवाया भी था. लेकिन, ड्राइवर से दोबारा मंगाई गयी मिठाई भी खराब थी, जिसके बाद सीओ आज सीधे मिठाई दुकान पर पहुंची और दुकानदार को जमकर खरी खोटी सुनाई. बता दें, त्योहारों के दौरान अक्सर अलग-अलग के मिठाई दुकानों में मिलावट की शिकायत देखने को मिलती है. ऐसे में एक बार फिर से यह मामला सामने आया है.
Tags: Motihari news, Sweet Dishes
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 16:02 IST