Last Updated:January 27, 2025, 10:24 IST
ICICI Bank Share Target Price: बैंकिंग सेक्टर में बेहतर तिमाही नतीजे पेश करने के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश हो गए हैं.
हाइलाइट्स
- ICICI बैंक के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं.
- CLSA और जेफरीज ने 1600 रुपये का टारगेट दिया है.
- कोटक ने ICICI बैंक के शेयरों पर 1500 रुपये का टारगेट दिया है.
ICICI Bank Share Target Price: शेयर मार्केट आज फिर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ऐसे में कुछ खास शेयरों में खरीदारी के मौके बन रहे हैं. दरअसल, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने ICICI बैंक, श्रीराम फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एनटीपीसी और लॉरस लैब समेत अन्य शेयरों पर टारगेट प्राइस दिए हैं. इनमें सबसे ऊपर आईसीआईसीआई के शेयर हैं, जिन पर ब्रोकरेज हाउस ने बड़े-बड़े टारगेट दिए हैं.
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर सबसे बड़ा टारगेट कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दिया है. इसके अलावा, जेपी मॉर्गन और जेफरीज समेत अन्य ब्रोकरेज फर्म ने भी बड़े टारगेट दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में खूब पैसा लगा रहे हैं लोग, दोगुना हो गया निवेश
ICICI बैंक पर कोटक इंस्टीट्यूटशनल
-ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 1,500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की राय दी है. कोटक ने कहा कि तिमाही नतीजों में कंपनी ने चौतरफा अच्छा प्रदर्शन किया है.
-CLSA ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर 1600 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि इस बैंक ने फिर से दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं.
-जेफरीज ने भी ICICI बैंक के शेयरों पर 1600 रुपये का टारगेट दिया है. इस ब्रोकरेज फर्म ने भी कहा है कि बैंक ने तिमाही नतीजों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
-जे पी मॉर्गन ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों 1500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि बैंक के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं.
-नुवामा ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर 1470 रुपये प्रति शेयर के साथ खरीदी की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की सलाह पर आधारित है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 27, 2025, 10:24 IST