अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दरअसल खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी . पन्नू ने एक वीडियो जारी काते हुए धमकी दी थी कि 16-17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी. इस धमकी के बाद अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. रामनगरी की सुरक्षा में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है तो वहीं राम मंदिर के परिसर के चारों तरफ येलो जोन में एटीएस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ एसपी (मंदिर सुरक्षा )ने रूट मार्च किया. इसके साथ ही बैरियर पर तैनात सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. सभी वाहनों की सघन चेकिंग करने के बाद ही रामलला के परिसर की तरफ गाड़ियों को प्रवेश दिया जा रहा है.
खालिस्तानी आतंकी गुरवतपंत सिंह पन्नू ने 16,17 नवंबर को अयोध्या में आतंकी हमले की धमकी दी थी. जिसके बाद अयोध्या की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने मास्टर प्लान बनाया है. तकनीकी का प्रयोग करते हुए अयोध्या को अभेद्य किला में बदला गया है. अयोध्या के प्रवेश द्वार से ही सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी बैरियरों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. रामनगरी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी हो रही है. बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एटीएस के साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर हैं.
येलो जोन में रूट मार्च
एसपी सुरक्षा बालाचारी दुबे ने बताया कि अयोध्या धाम की सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ, पीएससी, एटीएस, सीआरपी के कमांडो के साथ हम लोगों ने अयोध्या धाम के चारों तरफ चेकिंग कर रहे हैं. जगह-जगह पर लोगों की गाड़ी भी चेकिंग की जा रही है. एटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी के जवानों ने रूट मार्च किया है.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Khalistani terrorist, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 14:26 IST