भीलवाड़ा : भीलवाड़ा शहर और जिले भर में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति का आम तौर पर एक ही सपना होता है कि एक छोटा सा बिजनेस चालू करके छोटे-छोटे पैमाने पर काम करें और अपना दिन गुजार निकाले. अगर आप भी छोटा बिजनेस चालू करके करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी आई है. राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के तहत स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से गरीब अनुसूचित जाति के आषार्थियों को बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे.
योजना की ईकाई लागत का 50 प्रतिशत या 50 हजार रुपये जो भी कम हों अनुदान स्वरूप दिया जाता है. भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित पंचायत समिति एवं शहरी क्षेत्र में नगर निगम / नगरपालिका एवं अनुजा निगम कार्यालय दूरभाष संख्या 01482-232625 में सम्पर्क कर सकते हैं.
यह शुरू कर सकते हैं बिजनेस
परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम ने बताया कि यह ऋण किसी भी व्यवसाय जैसे कृषि एवं मृदा संरक्षण में बीज, पौधे, उर्वरक, कीटनाशक आदि का वितरण, शहद मधुमक्खी पालन और प्रसंस्करण, फल और सब्जियां उगाने, छोटी नर्सरी, बीज फार्म, दुधारू मवेशियों और डेयरी फार्मिंग के लिए सहायता, मुर्गी पालन के लिए सहायता, बकरी/भेड़ के लिए सहायता, मछली पालन, हथकरघा और कपड़ा उद्योग, विनिर्माण ईकाईयां, चमड़ा ईकाईयां, फर्नीचर ईकाईयां, मुद्रण, ईंट बनाने की ईकाईयां, रबर ईकाईयां, पेंट और कोटिंग ईकाईयां, रेडीमेड वस्त्र ईकाईयां, खुदरा दुकानें, किराना एवं शोरूम, रत्न एवं आभूषण ईकाईयां, इलेक्ट्रानिक्स ईकाईयां,बेकरी ईकाईयां, बूटीक, ब्यूटी पार्लर, नलसाजी ईकाईयां, ऑटो, ऑटोमोबाईल मरम्मत ईकाईयां, मीडिया और मनोरंजन, स्वास्थ्य देखभाल, कपडे धोने के साबुन व पाउडर बनाना, स्टेषनरी की दुकान, फोटोग्राफी, होजरी की दुकान, ऑटो मेकेनिक, बिजली के सामान, कम्प्यूटर कार्य, मोबाइल दुकान का काम कर सकते हैं.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 12:55 IST