शिमला मिर्च
राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले के पेंड्री गांव में एक किसान के द्वारा पॉलीहाउस में शिमला मिर्च की खेती की जा रही है, शिमला मिर्च की खेती कर किसान के द्वारा लाखों रुपए कमाए जा रहा है और किसान बढ़ियां मुनाफा कमा रहे हैं. किसानों के द्वारा लाल और पीली शिमला मिर्च की खेती की जा रही है, उद्यानिकी विभाग के सहयोग से पॉलीहाउस में किसान के द्वारा शिमला मिर्च की खेती की जा रही है.
रंगीन शिमला मिर्च की खेती
पेंड्री गांव में पॉलीहाउस का निर्माण कर शिमला मिर्च की खेती की जा रही है, जिसमें लाल और पीली शिमला मिर्च लगाई गई है. इस संबंध में किसान के पुत्र कुलदीप सिन्हा ने लोकल 18 को बताया कि हमारे द्वारा अपने एक एकड़ खेत में पॉलीहाउस में लगभग 12000 शिमला मिर्च के पौधे लगाए गए हैं. यह रंगीन शिमला मिर्च है जिसमें लाल और पीली शिमला मिर्च लगी हुई है, इसको लगाए हुए दो ढाई महीने से अधिक समय हो गया है. ड्रिप से पानी का छिड़काव किया जाता है. इसके साथ ही दवाई और अन्य चीजों का छिड़काव कर इसकी देखभाल की जाती है.
लगाए गए हैं शिमला मिर्च के 12000 पौधे
किसान मोतीलाल सिन्हा ने लोकल 18 को बताया कि उद्यानिकी विभाग से सहायता प्राप्त कर पॉलीहाउस का निर्माण किया गया है, पॉलीहाउस में रंगीन शिमला मिर्च की खेती की जा रही है. 1 एकड़ क्षेत्र में 12000 पौधे लगाए गए हैं, जिसमें से 6000 पीला शिमला मिर्च और 6000 लाल शिमला मिर्च लगाए गए हैं. हर पौधे से लगभग तीन से चार किलो शिमला मिर्च का उत्पादन होगा, वहीं उत्पादन के बाद बेचने को लेकर आने वाली समस्या को लेकर उन्होंने बताया कि हमलोग ग्रुप में इसकी खेती कर रहे हैं ताकि ग्रुप के माध्यम से बड़ी संख्या में बाहर की मार्केट में इसे बेच सकें. हमने दिल्ली पुणे,बेंगलुरु के कुछ नहीं निर्यातकर्ता से बात की है, जब यह बड़े हो जाएंगे या पक जाएंगे तो इनकी सप्लाई शुरू की जाएगी. उद्यानिकी विभाग के सहयोग से इस पॉलीहाउस का निर्माण किया गया है. कलर वाले शिमला मिर्च की कीमत लगभग 150 रुपए से 300 रूपए प्रति किलो है जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है.
उद्यानिकी विभाग के सहयोग से पॉलीहाउस में शिमला मिर्च का उत्पादन
किसान के द्वारा उद्यानिकी विभाग के सहयोग से पॉलीहाउस में शिमला मिर्च का उत्पादन किया जा रहा है. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत पॉलीहाउस का निर्माण उद्यानिकी विभाग के सहयोग से किया गया है. पॉलीहाउस में शिमला मिर्च की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं और आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. कलर शिमला मिर्च से किसानों को भारी मुनाफा हो रहा है.
Tags: Fresh vegetables, Local18, Rajnandgaon news, Vegetable market
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 01:33 IST