राजनांदगांवः धान के खेत में से 10 फीट का विशालकाय अजगर मिला. कटाई कर रहे किसानों ने जब अजगर को देखा तो उनके होश उड़ गए. ये घटना जिले के रेवाड़ीह वार्ड का है. गांव के पास में किसान धान की कटाई कर रहे थे. इस दौरान खेत में किसानों को अजीबोगरीब आवाज सुनाई दी. गौर से सुना तो फुफकारने की आवाज आ रही थी. फुफकार की आवाज सुनते ही किसान समझ गए कि खेत में सांप है. लेकिन ये नहीं पता था कि इतना बड़ा अजगर होगा.
किसान लाठी डंडे लेकर पहुंचे तो देखते ही होश उड़ गए. एक भारी भरकम अजगर खेत में घूम रहा था. 10 फीट लंबा और 30 किलो वजन का अजगर देख लोगों के होश उड़ गए. धान की कटाई कर रहे किसानों में अफरा-तफरी मच गई. हल्ला होने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. आसपास के किसान भी पहुंच गए. हालांकि किसी ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया.
अभी भी डर बना हुआ है
किसान नरेंद्र ओटी के खेत में यह अजगर निकला था. इसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम सांप को अपने साथ ले गयी. इसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली. हालांकि अभी भी डर बना हुआ है कि खेत में और सांप हो सकता है. इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.
Tags: Local18, Python Viral Video, Rajnandgaon news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:59 IST