विजेता टीम को 15,000 रुपये का इनाम मिलेगा.
Almora News: धर्मेंद्र सिंह रावत ने लोकल 18 से कहा कि वह अल्मोड़ा जिला पंचायत में कार्यरत हैं. उन्हें बेहद खुशी है कि व ...अधिक पढ़ें
- News18 Uttarakhand
- Last Updated : November 18, 2024, 20:14 IST
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी क्रिकेट टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अल्मोड़ा स्टेडियम में खेले जा रहे हैं इस टूर्नामेंट में पुलिस विभाग, एजुकेशन, सीएमओ ऑफिस, ग्रामीण बैंक, मेडिकल, जिला पंचायत और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को 15,000 रुपये और ट्रॉफी और उप-विजेता टीम को 7,000 रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.
खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह रावत ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि वह जिला पंचायत अल्मोड़ा में कार्यरत हैं. उन्हें बेहद खुशी है कि विभागों के तमाम अधिकारी और कर्मचारी जो अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं, वे फील्ड में आकर अपने लिए कुछ समय निकाल पा रहे हैं. मैदान में आने से उन्हें शारीरिक और मानसिक तनाव से थोड़ा बहुत राहत मिली है और उनकी एक्सरसाइज भी हो रही है. उन्होंने इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे कैलाश मेहरा का धन्यवाद किया क्योंकि उनके द्वारा इस टूर्नामेंट को कराने से तमाम विभाग के लोगों में एक नई ऊर्जा आई है.
अधिकारियों और कर्मचारियों में भरेगा नया जोश
खिलाड़ी गौरव लेखी ने बताया कि वह उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हैं और कई साल के बाद आज वह मैदान में उतरे हैं. उनकी टीम में अलग-अलग ब्रांच के लोग यहां पर आकर प्रतिभाग कर रहे हैं. टूर्नामेंट में तमाम खिलाड़ी अपनी स्किल का बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं. उनका यह भी मानना है कि इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में नया जोश भरेगा और काम के साथ-साथ वे खेल के लिए भी उत्साहित रहेंगे.
शानदार प्रदर्शन कर रहे अधिकारी-कर्मचारी
क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक कैलाश मेहरा ने लोकल 18 से कहा कि वह छोटे बच्चों का टूर्नामेंट तो कराते ही हैं, पर उनकी कोशिश रहती है कि वरिष्ठ खिलाड़ी जो पहले खेल चुके हैं, वो भी दोबारा से मैदान में उतरें. इसके लिए उन्होंने इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया है. इसमें उन्हें भी काफी आनंद आ रहा है. टूर्नामेंट खेल रहे कई ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस तरह के टूर्नामेंट भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि विजेता टीम को 15,000 रुपये और ट्रॉफी और उप-विजेता टीम को 7,000 रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी. काफी संख्या में लोग भी क्रिकेट मैच देखने आ रहे हैं.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 20:14 IST