कुछ ट्रेन चाकंद स्टेशन से पटना के लिए चलेगी तो कुछ ट्रेन मानपुर जंक्शन से खुलेगी
कुंदन कुमार/गया: बिहार के गया जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने की प्रक्रिया के तहत 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर मेगा ब्लॉक लागू रहेगा. इस दौरान 45 दिनों तक इन प्लेटफार्मों पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. मुख्य रूप से गया और पटना के बीच चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. इनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन चाकंद स्टेशन और मानपुर जंक्शन से किया जाएगा, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.
मुख्य बदलाव
– 17 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
– 7 ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है.
– चार ट्रेनों में कोच की संख्या कम की गई है.
– कई ट्रेनों का संचालन वैकल्पिक मार्गों से किया जाएगा.
प्रमुख मार्ग परिवर्तन
1. पटना-सिकंदराबाद स्पेशल (03253): 25 नवंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते.
2. हैदराबाद-पटना स्पेशल (07255): 27 नवंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते.
3. भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस (13244): 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक सासाराम-आरा-पटना के रास्ते.
4. राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस (14223)**: 23 नवंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.
रद्द की गई ट्रेनें
1. गया-पटना मेमू (03336)
2. झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल (03385)
3. गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल (03390)
4. पटना-गया पैसेंजर स्पेशल (03613)
5. राजेंद्रनगर-गया एक्सप्रेस स्पेशल (03313)
आंशिक समापन/प्रारंभ वाली ट्रेनें
– गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (14259): गया के बजाय पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रस्थान.
– नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस (20802): पटना जंक्शन पर समापन.
– कामाख्या-गया एक्सप्रेस (15620): मानपुर में समापन.
आधिकारिक जानकारी
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से चल रहा है. मेगा ब्लॉक के कारण यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिचालन में ये बदलाव किए गए हैं.
यात्रियों के लिए सलाह
प्रभावित यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेनों के नए रूट और शेड्यूल की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से प्राप्त करें.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 21:43 IST