/
/
/
गया शहर का एक्यूआई 294 तक पहुंचा, 25 नवंबर के बाद बढेगी ठंड, जानें जिले का तापमान...
गया : मौसम वेधशाला के आकलन के अनुसार गया जिले का पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 एवं 20 डिग्री सेल्सियस रहा. औसत आर्द्रता 85 प्रतिशत सुबह में एवं दोपहर में 60 प्रतिशत, हवा की औसत गति 5 किमी प्रति घंटा एवं सूर्य प्रकाश अवधि औसतन 6 घंटा प्रति दिन रिकार्ड किया गया तथा 5 सेमी की गहराई पर भूमि का औसत तापमान सुबह में 19 एवं दोपहर में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी 20 नवंबर तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 नवम्बर 2024 के मध्य जिले में आसमान में हल्के बादल एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 27-29 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. आर्द्रता सुबह में 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में पछिया हवा 5 किमी/घंटा की रप्तार से चल सकती है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गया जिले में ठंड का प्रकोप अभी देखने को नही मिल रहा है लेकिन 25 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट के बाद ठंड में वृद्धि की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो एक बार फिर गया में पुरवैया हवा बहने लगी है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कमजोर हुआ है. इस वजह से अगले दो से तीन दिनों तक आसमान में धुंध नजर आएगें. दिन के तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट संभव है, पर रात के तापमान में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.
गया शहर की एक्यूआई की बात करें तो समाहरणालय के पास एक्यूआई 294 तक पहुंच गई है वहीं कोशडिहरा का एक्यूआई 165 दर्ज किया गया है. पिछले कुछ दिनों से गया शहर का हवा भी प्रदूषित हो गया है और लोगों की परेशानी बढने लगी है.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 13:10 IST