कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम अपने शरीर में होने वाली छोटी-मोटी परेशानियों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. हम उन्हें समस्या मानते ही नहीं है. एक महिला के साथ भी ऐसा ही था. उसके गले में कुछ दिक्कत हो रही थी, जिसे उसने पहले तो इग्नोर किया लेकिन जब वो डॉक्टर के पास पहुंची, तो उसे खुद से जुड़ा ऐसा सच पता चला कि वो इस पर यकीन नहीं कर पाई.
ये घटना अमेरिका के इलिनॉइस की है, यहां रहने वाली एक महिला के गले में दर्द और सूजन थी. वो इस दिक्कत को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची. यहां पर कातेलिन येत्स (Katelyn Yates) नाम की महिला को कुछ ऐसा पता चला, जिसकी उसे उम्मीद ही नहीं थी. वो कहां गले में इंफेक्शन की उम्मीद कर रही थी और कहां उसे अपने बारे में ऐसी जानकारी मिली, जो वाकई शॉकिंग थी.
परेशानी थी गले में, मिल गई खुशखबरी
कातेलिन येत्स (Katelyn Yates) ने टुडे के साथ अपनी कहानी शेयर की और बताया कि वो 1 अप्रैल को अपने गले के दर्द को लेकर अस्पताल गई थीं. यहां डॉक्टर ने पहले तो उनका चेकअप किया और फिर उन्हें एक्स-रे की सलाह दी. चूंकि एक्स-रे में रेडिएशन का खतरा होता है, ऐसे में उन्होंने येत्स को पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने के लिए बोला. हैरानी की बात ये थी उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉज़िटिव आया और उसका एचसीजी लेवल बहुत हाई था, जिसका मतलब ये था कि उसके गर्भ में एक से ज्यादा बच्चे पल रहे थे.
एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म
पहले तो येत्स को लगा कि उसे एप्रिल फ़ूल बनाया गया है लेकिन जल्दी ही उसे प्रेग्नेंसी के बाकी लक्षण भी दिखने लगे, हालांकि उसका एचसीजी लेवल तब भी हाई ही था. 20 हफ्ते होते-होते उसकी समस्या बहुत बढ़ गई और ब्लड प्रेशर, सांस में दिक्कत के साथ लिवर और किडनी में भी समस्या आने लगी. आखिरकार येत्स ने सी सेक्शन के ज़रिये 28 हफ्ते और 4 दिन के बाद चार बच्चों को जन्म दिया. गनीमत इस बात की रही कि चारों ही बच्चे स्वस्थ हैं.
Tags: Bizarre news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:05 IST