गाजियाबाद में 3 में से सिर्फ एक मतदाता ने किया था मतदान, किसके पक्ष में आएगा परिणाम?

12 hours ago 1

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly By-Election) में नौ सीटों के चुनाव परिणाम आज आएंगे. इनमें गाजियाबाद की सीट (Ghaziabad Seat) भी शामिल है. मतदान के दौरान गाजियाबाद में सबसे कम मतदान हुआ था.

  • Reported by: NDTV इंडिया
  • देश
  • नवंबर 23, 2024 06:35 americium IST
    • Published On नवंबर 23, 2024 06:34 americium IST

    • Last Updated On नवंबर 23, 2024 06:35 americium IST

गाजियाबाद में 3 में से सिर्फ एक मतदाता ने किया था मतदान, किसके पक्ष में आएगा परिणाम?

नई दिल्‍ली :

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly by-election) में गाजियाबाद की सीट पर चुनाव परिणाम () कुछ ही देर में सामने होंगे. गाजियाबाद में मुख्‍य मुकाबला समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच है. यहां से सपा ने सिंहराज जाटव को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने संजीव शर्मा को टिकट दिया है. यूपी विधानसभा चुनावों की नौ सीटों में से गाजियाबाद में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया था, यहां पर सिर्फ 33.3 फीसदी ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे थे. 

उम्‍मीदवार का नामपार्टीमतों का अंतर
गयादीन अहीरवारराष्‍ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी
सिंहराज जाटवसमाजवादी पार्टी
रवि कुमारएआईएमआईएम 
पूनमहिंदुस्‍तान निर्माण दल
मिथुन जायसवालनिर्दलीय 
विनय कुमार शर्मानिर्दलीय
पवनसम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी
संजीव शर्माभाजपा 
धर्मेंद्र सिंहराष्‍ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्‍या)
रूपेश चंद्रनिर्दलीय
सत्‍यपाल चौधरीआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
परमानंद गर्गबसपा
शमशेर राणानिर्दलीय
रवि कुमार पांचालसुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी)

14 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में 

गाजियाबाद से 14 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. यह यूपी में हो रहे विधानसभा उपचुनाव वाली नौ सीटों में सर्वाधिक हैं. 

अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट 

गाजियाबाद विधानसभा में 4.61 लाख मतदाता है. यह सीट भाजपा विधायक रहे अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article