गुरुग्राम. दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब होने के चलते अब हरियाणा सरकार ने भी एनसीआर में शामिल गुरुग्राम जिले में स्कूलों को बंद कर दिया है. यहां पर 12वीं तक के लिए सरकार ने 5 दिन के लिए स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
दरअसल, हरियाणा सरकार ने वायु गुणवता खराब होने पर जिले के डीसी को स्कूल बंद करने को लेकर फैसला लेने के अधिकार दिए थे. उधर, दिल्ली में ग्रैप-4 लागू होने और सुप्रीम कोर्ट में मामलो के लेकर अहम आदेश आने के बाद गुरुग्राम के डीसी ने भी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
डीसी ने आदेशों में लिखा कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने खराब वायु गुणवत्ता के चलते 12वीं तक के स्कूलों को 19 से 23 नंवबर तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं. गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स सिवेयर कैटेगिरी में पहुंच गया है.ऐसे में अब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी.
गुरुग्राम के डीसी ने स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं.
उधर, फरीदाबाद में पांचवी तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. बढ़ते प्रदूषण को लेकर फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने आदेश जारी किए है. डीसी ने कहा कि जब तक प्रदूषण नियंत्रण नहीं होता, तब तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी. आदेशों की उल्लंगना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 08:02 IST