How to marque roseate water: विंटर में चेहरे पर गुलाबी निखार के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल लोग काफी करते हैं. यह खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ त्वचा की देखभाल (Skin Care) के लिए भी प्रयोग किया जाता है. यह न केवल त्वचा को तरोताजा करता है, बल्कि इसे मुलायम और चमकदार भी बनाता है. बाजार में उपलब्ध गुलाब जल में कई बार मिलावटी चीजें भी होती हैं, लेकिन घर पर बनाए गए गुलाब जल में शुद्धता और नेचुरल गुण होने की वजह से अधिक असरदार और फायदेमंद होते हैं. जानते हैं कि आप घर पर आसानी से गुलाब जल किस तरह बना सकते हैं और किन चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं.
सामग्री:
ताजे गुलाब की पंखुड़ियां – 2 कप
साफ पानी – 2 कप
एक कांच की बोतल या जार – गुलाब जल को स्टोर करने के लिए
बनाने की विधि:
-सबसे पहले ताजा और खुशबूदार गुलाब के फूल लें, जिनमें केमिकल और कीटनाशकों का इस्तेमाल न किया गया हो. अब फूलों से पंखुड़ियों को ध्यान से अलग करें और उन्हें पानी से धोकर साफ कर लें.
-एक साफ बर्तन में 2 कप पानी डालें और उसे धीमी आंच पर गरम करें. पानी को उबालने की जरूरत नहीं है, बस इतना गरम करें कि उसमें भाप उठने लगे.
-अब गरम पानी में गुलाब की पंखुड़ियां डालें और बर्तन को ढक दें. धीमी आंच पर इसे 15-20 मिनट तक पकने दें. ध्यान रखें कि पानी पूरी तरह सूखे नहीं.
-जब पंखुड़ियां अपना रंग खो दें और पानी में गुलाबी रंग आ जाए, तो मिश्रण को ठंडा होने दें. अब इसे छान लें और पंखुड़ियों को फेंक दें.
-अब छने हुए गुलाब जल को एक साफ कांच की बोतल में भरकर स्टोर करें. इसे लंबे समय तक स्टोर करना है तो फ्रिज में रखें.
इसे भी पढ़ें:गमले में बीज से उगाना है धनिये का पौधा? फॉलो करें पूरा प्रोसेस, हफ्तेभर में होंगे अंकुरित, रहेंगे हरे-भरे
इस तरह करें इस्तेमाल–
गुलाब जल को टोनर, फेस पैक में मिलाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इसे आंखों की थकान दूर करने के लिए रूई पर लगाकर आंखों पर रख सकते हैं. आप इसे बालों में चमक लाने के लिए हेयर मिस्ट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. घर का बना गुलाब जल पूरी तरह नेचुरल और केमिकल फ्री होता है. इसलिए इसका इस्तेमाल आप नियमित रूप से कर सकते हैं.
Tags: Home Remedies, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 07:44 IST