देवघर. सभी लोगो का सपना होता है की अपना भी एक सुन्दर सा आशियाना हो. इसके लिए कई लोग अपने जीवन भर की कमाई भी आशियाना बनाने में लगा देते हैं. घर बनाने के बाद गृह प्रवेश के वक़्त छोटी-छोटी बातों का ध्यान नही रखते. वहीं मांगलिक कार्य के लिए शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त भी देखा जाता है, तभी शुभ फल की प्राप्ति होती है. कई लोग कभी भी गृह प्रवेश कर लेते है जो अशुभ होता है. इससे घर मे वास्तु दोष भी लग सकता है. वहीं अगर आप भी आने वाले समय मे गृह प्रवेश करना चाहते हैं, तो कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना अवश्यक होता है. किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जानते है देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य ?
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि मांगलिक कार्य की शुरुआत देवउथान एकादशी के बाद हो चुकी है. सभी प्रकार के मांगलिक कार्य मे से एक गृह प्रवेश भी है.स्नातन धर्म के अनुसार कोई भी मांगलिक कार्य शुभ तिथि और मुहूर्त मे ही सम्पन्न करना चाहिए. तभी शुभफल की प्राप्ति होती है.गृह प्रवेश करते वक्त कई ऐसी बातें है, जिनपे ध्यान रखना होता है. अन्यथा जातक के जीवन भर की मेहनत, सपना बेकार भी हो सकता है.
गृह प्रवेश के वक्त रखे इन बातों का ध्यान:
अभी मांगलिक कार्य का सीजन चल रहा है. जिसमें शादी विवाह, गृह प्रवेश उपनयन इत्यादि कार्य किये जा रहे है. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना की आवश्यक होता है जैसे.
शुभ तिथि और मुहूर्त मे करे गृह प्रवेश:
वही गृह प्रवेश हमेशा शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए तभी शुभफल की प्राप्ति होती है.
इस दिन प्रवेश ना करे नये घर में:
हिंदू मान्यता के अनुसार नए घर में सप्ताह के शनिवार,मंगलवार, रविवार के दिन प्रवेश नहीं करना चाहिए. इससे वास्तु दोष भी लग सकता है.
सबसे पहले करे भगवान गणेश की पूजा :
गृह प्रवेश करते वक्त सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा आराधना करनी चाहिए कि क्यों है विघ्नहर्ता और संकटहर्ता भी कहा गया है. घर पर आने वाले सभी प्रकार के संकट वो हर लेते हैं.
बिना पूजा पाठ किये ना प्रवेश करे घर में :
नये घर मे प्रवेश करने से पहले घर में पूजा पाठ हवन इत्यादि अवश्य कर लें. नए घर में शंख बजा कर ही प्रवेश करना चाहिए. बिना शंख बजाए घर में प्रवेश करने से घर में नकारात्मक शक्तियां बढ़ सकती हैं.
प्रतिपदा तिथि में ना करें गृह प्रवेश:
मान्यता के अनुसार, महीने के प्रतिपदा तिथि में भूलकर भी गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए.ऐसा करने से अशुभ प्रभाव पड़ सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Vastu tips
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 11:07 IST