गेंहू की MSP बढ़ने से किसानों में छाई खुशी, खरीद प्रक्रिया के लिए डिजिटल टोकन

5 days ago 2
कृषि उपज मंडी भीलवाड़ाकृषि उपज मंडी भीलवाड़ा

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा सहित चार जिलों में गेहूं की फसल पैदा करने वाले किसानों के लिए फायदे की खबर है. भारतीय खाद्य निगम ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य गत वर्ष की तुलना में 150 रुपया बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने की घोषणा की है. घोषणा के मुताबिक 2025 में मार्च माह से जून माह तक भीलवाड़ा सहित अजमेर मंडल के 11 केंद्रों पर सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाएगी.

न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल

भारतीय खाद्य निगम ( एफसीआई ) ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. यह योजना भीलवाड़ा, अजमेर, पाली और नागौर जिलों में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल बेचने की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई है. इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये अधिक है.

इन केंद्रों पर होगी खरीद 

खरीद के लिए एफसीआई की ओर से 11 खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. प्रस्तावित खरीद केंद्र भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, कोटड़ी, नागौर और मांडलगढ़ के साथ ही केकड़ी सहित विजयनगर, कादेड़ा, सुमेरपुर, में स्थापित किए जाएंगे.

फसल की ऐसे होगी खरीदारी – 
खरीदारी प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने के लिए ई-प्रोक्योरमेंट मोड्यूल का उपयोग किया जाएगा. किसानों को पंजीकरण के लिए mspproc.rajasthan.gov.in पोर्टल का उपयोग करना होगा. यह पंजीकरण ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र या अन्य माध्यमों से भी किया जा सकता है. खरीदारी प्रक्रिया मार्च-अप्रैल 2025 में शुरू होगी और जून 2025 के अंत तक चलेगी. किसानों को अपनी फसल बेचने से पहले पंजीकरण पोर्टल से टोकन जारी करना अनिवार्य होगा. रविवार और सरकारी अवकाश के दिन टोकन जारी नहीं होंगे.

ये है जरूरी निर्देश 
जन आधार कार्ड और बैंक खाते में किसी भी गलती को सुधार लें. जमीन की हकदारी और गिरदावरी से संबंधित गलतियों को समय रहते सही कर लें. फसल बुवाई प्रमाणिकता के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें. एफसीआई ने आश्वासन दिया है कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान गेहूं बेचने के 48 घंटों के भीतर सीधे उनके बैंक खाते में कर दिया जाएगा. किसानों को जागरूक करने के लिए सभी केंद्रों पर बैनर, मुनादी, पोस्टर चिपकाने और पंप्लेट वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है.

समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर
उन्होंने बताया कि यदि किसानों को किसी प्रकार की समस्या हो तो वे 18001806030 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय, ब्यावर रोड, अजमेर पर जाकर मदद प्राप्त कर सकते हैं. यह कदम सरकार की ओर से किसानों की भलाई और उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए उठाया गया है. इससे न केवल किसानों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी.

Tags: Bhilwara news, Crop MSP, Local18, Wheat crop, Wheat Procurement

FIRST PUBLISHED :

November 18, 2024, 14:01 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article