Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 27, 2025, 11:01 IST
Kota News : सरकार इस बार ज्यादा से ज्यादा किसानों से गेहूं खरीदने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही है. इसके लिए बाकायदा ऑटो से मुनादी करवाकर किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया के लिए जागरुक किया जा र...और पढ़ें
कोटा. किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए कोटा जिले में मध्य प्रदेश से सटे ग्रामीण इलाकों में ‘समर्थन मूल्य जागरुकता अभियान’ का आगाज किया गया है. गेहूं की खरीद के लिए जगह-जगह किसानों को जागरुक किया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा ऑटो से मुनादी करवाई जा रही है. भारतीय खाद्य निगम की ओर से गेहूं का 2550 रुपये समर्थन मूल्य रखा गया है. राजस्थान सरकार की ओर से इस पर 125 रुपये प्रति क्विंटल पर बोनस दिया जाएगा. किसानों को 24 घंटे में फसल का ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा.
विभागीय अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से रामगंज मंडी में गेहूं फसल का ‘समर्थन मूल्य जागरुक अभियान’ चलाया जा रहा है. इसमें क्षेत्र के भावपुरा, बिशनियाखेड़ी, देवली, जगपुरा, धरनावद, जुल्मी, देवली, नयामतखेड़ी, हरीपुरा और हेमलखेड़ी में ऑटो से माइक के जरिये मुनादी करवाकर किसानों और ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है.
10 मार्च से 30 जून तक तौल का कांटा लगाया जाएगा
गेहूं खरीद की एमएसपी 2425 रुपये रखी गई है. राजस्थान सरकार की ओर से 125 रुपये प्रति क्विंटल पर बोनस दिए जाने से गेहूं का समर्थन मूल्य 2550 रुपए हो जाएगा. गेहूं की खरीद के लिए 10 मार्च से 30 जून तक मंडी परिसर में तौल का कांटा लगाया जाएगा. किसान 10 मार्च से 15 जून तक किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर कांटे पर गेहूं की तुलाई करवा सकेंगे. गेहूं की तुलाई 30 जून तक चलेगी.
पहले पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा
इससे पहले किसानों को http://mspproc.rajasthan.gov.in पर या टोल फ्री नंबर 18001806030 पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. यह पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू हो चुका है. इसमें किसानों को गेहूं तौल के लिए जनआधार कार्ड से लिंक बैंक खाता देना होगा. इस बार मुनादी करवाकर से ज्यादा से ज्यादा किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा. फसल का भुगतान भी 24 घंटे में किसान के खाते में करने की सुविधा भी दी जाएगी.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
January 27, 2025, 11:01 IST