राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन पर दिन वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर में धुंध की चादर छाई रही। पूरा दिल्ली-एनसीआर एक गैस चैंबर की तरह हो गया है। बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सोमवार से GRAP-4 लागू किए जाने का आदेश दिया है।
GRAP-4 के नए प्रतिबंध सोमवार सुबह 8 बजे से लागू होंगे। दिल्ली में GRAP-3 पहले से ही लागू है। वहीं, अब दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को नए प्रतिबंधों को सामना करना पड़ेगा।
- दिल्ली में आवश्यक सेवाओं के अलावा ट्रकों की एंट्री पर रोक लगेगी।
- दिल्ली के बाहर के हल्के व्यावसायिक वाहनों पर भी रोक लगेगी।
- GRAP-4 के तहत BS 4 डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगेगा।
- सभी स्कूल्स को ऑनलाइन करने की सिफारिश की गई है।
दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण