आदित्य आनंद/गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव में आज रिजल्ट लगभग साफ हो चुका है. झारखंड में जेएमएम को तकरीबन 34 सीट पर जीत हासिल हुई है. वहीं महागठबंधन को 54 सीटों पर जीत मिली है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार सीएम बनने जा रहे है. जिसको लेकर गोड्डा के लोगों में भी खास उत्साह देखा जा रहा है. यह क्षेत्र परंपरागत रूप से राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा है. हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार से लोग विकास कार्यों में तेजी लाने की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं लोगों ने बताया कि झामुमो सरकार को जीत दिलाने में उसकी सबसे बड़ी बात है.
वहीं पथरगामा के राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना मैया सम्मान तो थी. किस वजह से आज झामुमो अपनी सरकार बन पाया है. जिस प्रकार महिलाओं के खाते में बीते 3-4 महीने से 1000 रुपए की राशि आ रही है. इस बार उसी का अधिक फायदा जेएमएम को देखने को मिल रहा है.यहां इस बार भी सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत जेएमएम को महिलाओं से ही मिला है.
जेएमएम को सबसे अधिक महिलाओं ने दिया वोट
वहीं गोड्डा के कौशल कुमार, ऋषि कुमार और पथरगामा के गोल्डी कुमार ने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश है और ऐसे में झामुमो सरकार ने किसानों के हित में सोचा और किसानों के कर्जे माफ कर दिए. जिसका सबसे अधिक फायदा इस बार किसानों के कर्जे माफ योजना से भी हुआ है. झारखंड में इस बार किसानों ने भी पुरजोर समर्थन दिया है. इसके साथ इससे कई ज्यादा भाजपा को हराने में उसके बटोगे- कटोगे के नारे की वजह से हुआ है.
Tags: Godda news, Jharkhand predetermination 2024, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Public Opinion
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 17:28 IST