थावे जंक्शन
गोपालगंज . रेल से यात्रा करने वालों के लिए बहुत जरूरी सूचना है. ट्रेन से थावे या गोपालगंज होकर गोरखपुर, पटना या कप्तानगंज जाने वालों के लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है. यहां से गुजरने वाली 6 प्रमुख ट्रेनों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों के कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.
ये गाड़ियां रहेगी बंद
गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर अप एक्सप्रेस और 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र डाउन एक्सप्रेस 18 और 19 नवम्बर को निरस्त रहेंगी. इसके अलावा, 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस 18 नवम्बर को और 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 19 नवम्बर को रद्द रहेगी. इसी तरह, 05189 थावे-कप्तानगंज विशेष अनारक्षित गाड़ी और 05190 कप्तानगंज-थावे विशेष अनारक्षित गाड़ी भी 18 और 19 नवम्बर को निरस्त रहेंगी.
ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम के काम को लेकर ट्रेनें रहेंगी निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे ने 18 और 19 नवंबर को ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम के कमीशनिंग के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग काम किए जाने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण और शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन की घोषणा की है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह कदम रेलवे नेटवर्क में तकनीकी सुधार और सुरक्षा के लिए आवश्यक है, ताकि भविष्य में यात्री ट्रेनों के संचालन में सुधार हो सके. पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि ट्रेनों के संचालन को जल्द ही सामान्य किया जाएगा और यात्रा को और अधिक सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे.
मेंटनेंस कार्य हो जाने से परिचालन में होगा सुधार
रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने यह भी बताया कि इन कार्यों से ट्रेनों की संचालन क्षमता में वृद्धि होगी और भविष्य में ट्रेन संचालन की गति और सुरक्षा में सुधार होगा. अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे द्वारा जारी की गयी अधिसूचनाओं का पालन करें और अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें. साथ ही, रेलवे ने यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती है और सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.
Tags: Gopalganj news, Indian Railway news, Local18, News18 bihar
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:28 IST