परवेज खान
यमुनानगर. एक फर्जी गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी ने एक व्यक्ति को एक करोड़ 85 लाख की मोटी चपत लगा दी है. पुलिस ने बताया कि यह रकम करीब 2 महीने में दी गई और इसके बाद जब शख्स को ठगी का संदेह हुआ तो उसने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी है. हालांकि साइबर थाने ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है और अब सारे लेनदेन के बारे में जानकारी निकाली जा रही है.
पुलिस ने बताया कि पूरे भारत में साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है. साइबर ठग ना सिर्फ हजारों-लाखों की ठगी करते हैं बल्कि लोगों को करोड़ों रुपए का चूना भी लगा देते हैं. यमुनानगर में एक व्यक्ति को गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 85 लाख रुपए की बड़ी चपत लगी है. पीड़ित व्यक्ति पिछले 7-8 साल से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहा था लेकिन जैसे ही वह डॉट गोल्ड नाम की एक कंपनी से जुड़ा तो उसने गोल्ड में इन्वेस्टमेंट शुरू किया. कंपनी उसे प्रॉफिट का झांसा देकर उससे मोटे ट्रांजैक्शन करती रही.
ये भी पढ़ें : 5 हजार में करता था ड्राइवरी, कमाई थी 50 हजार, पुलिस ने पकड़ा तो हैरान हैं लोग
रुपए निकालने के नाम पर भी ऐंठ लिया धन
जब उसने अपने पैसे निकालना चाहे तो उसे कमीशन का झांसा देकर और पैसे इन्वेस्ट करा लिए. जब रकम मोटी हो गई तो कंपनी उससे 15% टैक्स भी मांगने लगी. वह कंपनी की हर बात को पूरा करता गया जब उसके 1 करोड़ 50 लाख रुपए की देनदारी कंपनी की तरफ हो गई तो वह मुकर गई. यह सिलसिला करीब महीने तक चलता रहा. अब पीड़ित व्यक्ति ने यमुनानगर के साइबर थाने में इसकी शिकायत दी है जिसके बाद कंपनी और उनसे जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कमरे में मिल रहे थे लड़का-लड़की, भाभी ने बाहर से दरवाजा किया बंद, फिर जो हुआ
पहले बताया प्रॉफिट हुआ है और फिर धन हड़प लिया
साइबर थाना प्रभारी रविकांत ने कहा है कि व्यक्ति से एक करोड़ 85 लाख रुपए की ठगी हुई कंपनी ने पहले उन्हें प्रॉफिट दिखाया और उसके बाद उसके पैसे हड़प लिए. उन्होंने लोगों से अपील किया कि फर्जी वेबसाइट के भरोसे अपना पैसा ना लगाएं.उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
Tags: Cyber Attack, Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber Fraud, Cyber police, Cyber thugs, Haryana transgression news, Haryana latest news, Haryana news, Haryana News Today, Haryana police, Yamunanagar transgression news, Yamunanagar News
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 18:14 IST